ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

पूर्व चेयरमैन पम्मी वर्मा के द्वारा छात्रों को किया गया सम्मानित

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा/रोहतास। ऑक्शन कन्वेंट स्कूल नोखा के छात्र सिद्धार्थ तिवारी को 98 प्रतिशत अंक एवं रितेश तिवारी 93.5% प्रवीण कुमार 90% खुशी कुमारी 93.2 श्रेया कुमारी 93.4 ट्यूशन और कोचिंग के बिना अपने एग्जाम में इतना सुंदर नंबर से एग्जाम में पास होने पर निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ ने पुरस्कृत किया। इस सम्मान समारोह में रवीश लाल जी,मुकेश कुमार सिंह,मंटू चंद्रवंशी के द्वारा भी सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा द्वारा कहा गया कि नोखा नगर परिषद के से दूर गांव सीतलपुर से आने वाले होनहार छात्र सिद्धार्थ ने दिखला दिया है की कला कौशल और पढ़ाई बिना ट्यूशन और कोचिंग के भी किया जा सकता है अगर मन में लगन हो कुछ करने की तो आप सीमित संसाधन में भी अपना नाम अपने गांव का नाम अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं इन होनहार छात्र छात्राओं को आगे चलकर मैं कोशिश करूंगी इन्हें हर संभव मदद की जाए ताकि ये होनहार छात्र छात्राओं को अपना मुकाम हासिल करने में सहूलियत हो सकें और ये अपने विद्यालय का भी नाम रोशन करें।

Related posts

नल जल योजना में वार्ड सदस्य समेत दो गिरफ्तार

ETV News 24

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ मारपीट,8 लोग बुरी तरह हुए जख्मी

ETV News 24

प्रशासन द्वारा शील की गई दुकान में चोरी छिपे बेची जा रही थी सामान,BDO, ने दुबारा किया शील

ETV News 24

Leave a Comment