ETV News 24
बिहारसुपौल

प्रशासन द्वारा शील की गई दुकान में चोरी छिपे बेची जा रही थी सामान,BDO, ने दुबारा किया शील

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बाजार में प्रशासन द्वारा पूर्व में शील की गई दुकान की है।
पिपरा बाजार में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का प्रशासन द्वारा पालन करवाने के दौरान अजीब मामला सामने आया है।
जिसमे चार दिन पूर्व में हीं प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने में जिस दुकान को पिपरा CO, ने शील किया था।
उसी दुकान से आज फिर चोरी छिपे सामान बेचे जाने का मामले में BDO, लवली कुमारी, ने शील किया।
बताया गया है कि पिपरा बाजार के सिंघेश्वर रोड स्थित शिव हार्डवेयर को चार दिन पहले पिपरा CO, संजय कुमार,के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में शील किया गया था।
बताया गया कि पूर्व में हीं दुकान को आगे से CO, द्वारा सील किया था। लेकिन दुकानदार पिछले रास्ते से दुकानदार द्वारा कारोबार किया जा रहा था।
इसकी सूचना मिलने पर BDO, लवली कुमारी,ने थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, के साथ दुकान पर पहुंचे जहां सामान बेची जा रही थी।
इस बात की पुष्टि हो जाने के बाद BDO, लवली कुमारी, ने सरकारी गाइडलाइन उल्लंघन मामले में दुकानदार मुन्ना गुप्ता,के प्रतिष्ठान शिव बाबा हार्डवेयर,के मुख्य गेट को सील कर दिया है।
साथ हीं ये भी बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बुजुर्गों की सेवा करना ही दुनिया का सबसे बड़ा पुनीत कार्य : उपेंद्र

ETV News 24

समस्तीपुर :छात्र – शिक्षक- कर्मचारी के लिए महाविद्यालय व विद्यालय में नि:शुल्क टीकाकरण की गारंटी करे सरकार – आइसा

ETV News 24

कलश शोभा यात्रा के साथ नवाह महायज्ञ शुरू

ETV News 24

Leave a Comment