ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भू माफियाओं पर पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नही करने से जहां भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है

*पुलिस और भू माफिया गठजोड़ से अमन पसंद नागरिक दहशत में!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के : समस्तीपुर में पुलिस और भू माफियाओं के बीच गठजोड़ होने से शहर के अमन पसंद नागरिक काफी दहशत में है।भू माफियाओं पर पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नही करने से जहां भू माफियाओं के हौसले काफी बुलंद है वही शहर के अमन पसंद लोग खौफ व दहशत के साए में जिंदगी बसर करने पर मजबूर हैं।बताया जाता है की भू माफियाओं ने गत 14 जून को शहर के मारवाड़ी बाजार में एक मकान को कब्जा को लेकर दिन दहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था इस मामले में बारह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी भी नही हुई थी कि भू माफियाओं ने 6 जुलाई को मारवाड़ी बाजार में ही दिन दहाड़े नंगा नाच करते हुए पोशाक टेलर्स,सलेक्शन सारी शो रूम समेत तीन दुकानों में ताला लगा दिया इस दौरान बदमाशों ने मो गफ्फार नामक एक अधेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया था । बताया जाता है की इस मामले में उक्त दुकान के मालिक ने थाना में आवेदन भी दिया लेकिन पुलिस ने एफ आई आर तक दर्ज नहीं किया। इस संबंध में जमीन व दुकान मालिक मो शमीम का आरोप है की भू माफियाओं को पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है इसलिए पुलिस कोई कारवाई नही कर रही है।उनका कहना है की उन्होंने वर्ष 2003 में उक्त जमीन को जयाउर रहमान से रजिस्ट्री कराया लेकिन भू माफिया पुलिस से मिलकर मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं,इस मामले में उन्होंने सभी वरीय पढ़ाधिकारी को आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कारवाई नही हुई जिससे वो और उनका पूरा परिवार काफी दहशत में हैं और उन लोगों के साथ किसी भी वक्त कोई अप्रिय घटना घट सकता है।बता दें कि पुलिस इसके बाद घटे छोटे,छोटे गोली कांड के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ खुद थप थपा रही है लेकिन मारवाड़ी बाजार में भू माफियाओं द्वारा अंजाम दिए गए दोनो ही मामले में पुलिस का हाथ भू माफियाओं के गिरेबान तक अब भी नही पहुंच सका है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है वही पीड़ित परिवारों पर दहशत व्याप्त है ।

Related posts

बकरीद महापर्व को त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है यानी अपनी सबसे बहुमूल्य चीज़ को अल्लाह के रास्ते में कुर्बान करना

ETV News 24

रोहतास कैमूर पहाड़ी का दौरा किया रोहतास जिला अधिकारी

ETV News 24

तीन पंचायत सचिव ने किया योगदान

ETV News 24

Leave a Comment