ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बकरीद महापर्व को त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है यानी अपनी सबसे बहुमूल्य चीज़ को अल्लाह के रास्ते में कुर्बान करना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के ईदगाह में बकरीद का नमाज शांति पूर्ण रुप सेअदा किया गया, वहीं जिले के बिक्रमपुर बांदे चौक के समीप ईदगाह में सैकड़ों की संख्या में मुसलमान भाई सुबह के तकरीबन 7:00 बजे बकरीद का नमाज अदा किए ।
बताते चलें कि अल्लाह की राह में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पूर्वज पैगंबर इब्राहिम साहब के द्वारा दी गई कुर्बानी करने के उपलक्ष में बकरीद का त्योहार मनाई जाती है उसी दिन से मुसलमान अपने घर में लाड प्यार से पालें हुए बकरे की कुर्बानी देते है जिनके घर में बकरा नहीं पाल सकते होता है वह ईद से कुछ दिन पहले बाजार से खरीद कर घर लें जाते हैं और फिर बकरीद के दिन उसकी कुर्बानी देते हैं।
ऐसा माना जाता है कि इब्राहिम की इबादत से खुश होकर अल्लाह ने उनकी दुआओं को कुबूल किया और उसके बाद उन्हें बुढ़ापे में औलाद से नवाजा,फिर अल्लाह ने उनकी परीक्षा ली इस परीक्षा में अल्लाह ने इब्राहिम से उनकी सबसे कीमती और प्यारी चीज की बलि देने की आदेश दिए, उन्होंने उन्हें अपने अजीज बेटे इस्माइल को कुर्बान करना चाहा लेकिन खुदा का करिश्मा यह हुआ कि इस्माइल की जगह दुबे की कुर्बानी हो गई तब से ही बकरीद पर कुर्बानी दिए जाने की प्रथा चलने लगी। जो आज हजारों सालों से अनवरत चलते आ रहा है।इस बकरीद महापर्व को लेकर जिला परिषद सदस्य, संख्या 16 मोरवा ‌से कुमारी श्वेता यादव ने अपने कार्यक्षेत्र मोरवा के जनता सहित जिला वासियों को बकरीद पर्व की मुबारकबाद दिया।

Related posts

ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, सुधा डिस्ट्रीब्यूटर हत्याकांड में था शामिल

ETV News 24

कैमूर से दो भैंस चुराकर रोहतास ला रहे गिरोह के चार सरगना गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment