ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 31 जुलाई को समस्तीपुर ओभरब्रीज चौराहा जाम करेंगे किसान

*संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक संपन्न*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

फसल खरीद पर एमएसपी लागू करने, कृषि बिजली विधेयक लाने का प्रयास बंद करने, किसानों एवं युवाओं पर लादे गये झूठे मुकदमा वापस लेने, गिरफ्तार किसान एवं युवा को रिहा करने समेत किसानहित की अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जुलाई को समस्तीपुर के औभरब्रीज चौराहा जाम करेंगे किसान.
उक्त आशय का निर्णय शनिवार को भाकपा जिला कार्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता बिहार राज्य किसान कौंसिल के गंगाधर झा ने की. बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा के ललन कुमार, माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार, बिहार राज्य किसान सभा के शत्रुध्न राय समेत किसान कांग्रेस के नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्ति किया.
बैठक में किसान नेताओं ने जिले को सुखाग्रस्त घोषित कर किसानों के केसीसी लोन माफ करने, किसानों को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, कृषि यंत्र किसानों को देने की मांग की.
उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने रविवार को दी.

Related posts

वारिसनगर के गोही नया टोला का सड़क जर्जर एवं जल जमाव से पैदल चलना हुआ दुश्वार

ETV News 24

किसान गोष्टी में आलू व मक्का की खेती पर की गई चर्चा

ETV News 24

आंधी के साथ बारिश और ओला से घर समेत किसानों के फसल बर्बाद

ETV News 24

Leave a Comment