ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जिले के हरदाश्चक में मिशन सुरक्षा परिषद का बैठक संपन्न

खगड़िया बिहार

*मिशन सुरक्षा परिषद का राज्य सम्मेलन 17 जुलाई को समस्तीपुर में होगी – किरण देव यादव*

*सम्मेलन में 200 प्रतिनिधि राज्यभर से एवं खगरिया से 10 प्रतिनिधि लेंगे भाग*

*देश के ज्वलंत मुद्दे पर गंभीर चर्चा कर बनाई जाएगी रणनीति*

*सम्मेलन में मिशन का मजबूती एवं विस्तार कर बनाया जाएगा धारदार*

*खगड़िया* मिशन सुरक्षा परिषद का राज्य स्तरीय सम्मेलन समस्तीपुर में पटेल मैदान के पीछे लक्ष्य कोचिंग सेंटर के सभागार में 17 जुलाई 2022 को 11 बजे दिन से किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी मिशन सुरक्षा परिषद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने दिया।
उन्होंने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर के आह्वान पर परिषद के बिहार प्रभारी चंद्रहास यादव के मार्गदर्शन में राज्य सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष संजय मुखिया सहित प्रदेशभर के नेतागण ललिता देवी गुरु प्रसाद मीरा देवी ज्ञानी पासवान मुरली कुमार दिलीप राज अमित कुशवाहा आध्या शर्मा संतोष मुखिया सहित 200 प्रतिनिधि तथा खगड़िया से 10 प्रतिनिधि भाग लेंगे। श्री यादव ने कहा कि मिशन का मजबूती एवं विस्तार का धारदार बनाया जाएगा।
सम्मेलन में परिषद के विभिन्न शाखा का गठन एवं ट्रेड यूनियन तथा विभिन्न जन संगठन का स्थापना एवं कमेटी का गठन कर जिम्मेवारी सौंपा जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि मिशन सुरक्षा परिषद डॉक्टर अंबेडकर के मिशन को जन जन तक पहुंचाने, संविधान को सुदृढ़ करने एवं सुरक्षित रखने , संविधान की पढ़ाई सिलेबस में करने , संविधान में अनावश्यक छेड़छाड़ संशोधन विकृत नहीं करने, संविधान की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा आमजनों के अधिकार, सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास करने तथा देश में व्याप्त महंगाई भ्रष्टाचार नफरत निजीकरण पेट्रोल डीजल गैस की मूल वृद्धि आदि ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा किया जाएगा, तथा संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक रणनीति बनाई जाएगी।
उक्त मुद्दे को लेकर तथा सम्मेलन में भाग लेने हेतु मिशन सुरक्षा परिषद का बैठक हरदाश्चक में किया गया, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी किरण देव यादव ने किया। बैठक में मिशन से जुड़े दर्जनों लोगों दिनेश शाह पंकज पासवान धर्मेंद्र सहनी उपेंद्र सदा अरविंद सदा शंकर सदा नयन यादव रीता देवी रिंकी देवी आदि ने भाग लिया।

Related posts

उदापट्टी में गोली मारकर युवक की हत्या

ETV News 24

हिंदी विभाग, उमा पाण्डय महाविद्यालय पूसा द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ETV News 24

रोहतास के सर्किट हाउस में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले

ETV News 24

Leave a Comment