ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में लेखपालों ने सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित कार्यभार बढाये जाने से करहल तहसील मुख्यालय पर लेखपालों में आक्रोश है*

*तहसील मुख्यालय पर लेखपाल संघ करहल ने बैठक आयोजित कर नाराजगी जताई है
एकजुट लेखपालों ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आदि के नाम का ज्ञापन उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह को सौंपा है*
*बैठक में लेखपालो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि लेखपाल के पास पैमाइश,, स्वामित्व योजना, खसरा फीडिंग,, खतौनी बनाने ,आपदा व आईजीआरएस निस्तारण के अतिरिक्त भी आय जाति व निवास प्रमाण पत्र के कार्य का बोझ पहले से ही अधिक है.ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्य लेखपालों पर थोपा जाना न्याय उचित नहीं है ऐसे में उक्त आदेश को वापस लिया जाना चाहिए

*तहसील लेखपाल अध्यक्ष* *रवनीश कुमार मंत्री दिनेश,, *जिला मंत्री सुधीर यादव,, पूर्व *अध्यक्ष विनय प्रताप,, *राजकुमार वर्मा,अनिल वर्मा*, *गिरीश चंद यादव चंद्र केतु यादव बृजेंद्र पांडे कर्णवीर, जय प्रताप,, अतुल,, विपिन, रवि कांत यादव अवनीश यादव, आदि मौजूद दिखे है*

Related posts

जनता राइस मिल में संपन्न हुआ आत्म शांति यज्ञ/ राजनेता हुए शामिल

ETV News 24

ग्राम पैरार में लगा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर /एमएलसी अरविंद यादव ने फीता काटकर किया शुभारंभ

ETV News 24

दीपिका बनी युवा व्यापार मण्डल की जिला महामंत्री

ETV News 24

Leave a Comment