ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे प्रशासन- माले

कदुआ पर सितुआ चोख” लेकिन बड़े लोगों का अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नहीं है जिला प्रशासन को- सुरेन्द्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर में अतिक्रमण मुक्ति के नाम पर प्रशासन द्वारा सिर्फ पुटपाथी दुकानदारों पर बुलडोजर चलाने की घटना को भाकपा माले ने कड़ी निंदा करते हुए फुटपाथियो़ं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बड़े एवं रसुखदार लोगों के सरकारी जमीन, सड़क की जमीन, गैरमजरूआ आम आदि पर बने पक्के निर्माण को हटाने की हिम्मत जिला प्रशासन का नहीं है लेकिन गरीबों पर “कदुआ पर सितुआ चोख” वाली कहावत प्रशासन चरितार्थ कर रही है. उन्होंने कहा कि शहर को बेहतर बनाने में फुटपाथियो़ं का भी अहम योगदान है. वे शौक से नहीं मजबूरी में अपने परिवार का भरण- पोषण के लिए फुटपाथ पर हैं. माले नेता ने जिला प्रशासन से फुटपाथी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने समेत शहर के अंदर तमाम सरकारी संस्थान एवं कार्यालय के आसपास एवं खाली पड़े परिसर की जमीन पर सस्ती दुकान बनाकर फुटपाथियो़ं को दें ताकि उनके जीवन- यापन के साथ सरकार को राजस्व भी प्राप्त हो सके.

Related posts

पौधारोपण मानव का पहला धर्म समस्तीपुर जिला जज बटेश्वरनाथ पांडेय

ETV News 24

कल्याणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

ETV News 24

सड़क का ईट उखाड़ने के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

ETV News 24

Leave a Comment