ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी का मनमानी नहीं चलेगा:-कृष्ण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बीआरपी के मनमानी के खिलाफ शिक्षा सेवकों का आमरण अनशन शुरू

समस्तीपुर जिला के खानपुर,
प्रखण्डक्षेत्र के 64 शिक्षा सेवकों के अबैध तरीके से स्थानांतरण के खिलाफ बी आर सी खानपुर परिसर में शिक्षा सेवक संघ की ओर से कृष्ण कुमार महतो की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू की गई है।
अनशनकर्ताओं ने बी आर पी शैलेंद्र कुमार झा,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी खानपुर,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी,समस्तीपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।लोगों का आरोप है कि सरकार के नियम के विरुद्ध जानबूझकर शिक्षा सेवकों को परेशान करने की नीयत से 20 किलोमीटर दूर तक स्थानांतरण किया गया है जो पूर्णतः अबैध है।उन्होंने बताया कि निदेशक जन शिक्षा विहार के पत्रांक 739 दिनांक 07 07 2021 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समस्तीपुर के पत्रांक 286 दिनांक 16 04 2022 ,पत्रांक 321 दिनांक 25 04 2022 एवं पत्रांक 355 दिनांक 07 05 2022 के आलोक में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि शिक्षा सेवकों का प्रतिनियोजन प्राथमिक रूप से उसी पंचायत के नए टोले में अन्यथा बगल के पंचायत के टोले में करना है।परंतु खानपुर के बीआरपी शैलेंद्र कुमार झा एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के मिली भगत और अवैध उगाही की मंसा से दर्जनों शिक्षा सेवकों का स्थानांतरण 10 से 20 किलोमीटर दूरी पर कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि जब तक सरकार के विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती,यह आमरण अनशन चलता रहेगा।
मौके पर राकेश कुमार,अमरजीत कुमार महतो,कयूम कुमार, रामविलास मांझी,अमित मांझी,सुरेश मांझी, राकेश कुमार साह,अशोक कुमार, मो0शाहिद अंसारी,गंगा प्रसाद महतो,खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, हमीदा खातुन,मो0 मनोवर, रामबाबू महतो सहित दर्जनों शिक्षा सेवक उपस्थित रहे।
इधर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने जिला पदाधिकारी समस्तीपुर से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार के निर्देश के विरुद्ध कार्य करने वाले पर कठोर कार्रवाई किये जायें।

Related posts

चोरी से काटा जा रहा सरकारी पेड़ गिरा बिजली पोल पर, पोल गिरने से गाय मरणासन्न, लोग भागकर जान बचाया

ETV News 24

किसान के बेटा अमीत कुमार बीपीएससी में मारी बाजी 67वीं बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अमित कुमार ने 151वीं रैंक हासिल करके कमाल कर दिया

ETV News 24

पूर्व आचार्य का सम्मान समारोह मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment