ETV News 24
खगड़ियाबिहार

किसान नेता सहजानंद सरस्वती का पुण्यतिथि एवं छत्रपति शाहूजी महाराज का जयंती मनाया

अलौली खगड़िया बिहार

*अलौली* सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के तत्वाधान में किसान नेता सहजानंद सरस्वती का 72 वीं पुण्यतिथि एवं छत्रपति शाहूजी महाराज का 148 वी जयंती ग्राम कचहरी अलौली के सभागार में मनाया गया।
इस अवसर पर महापुरुषों के प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित कर याद किया गया तथा इनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सहजानंद सरस्वती सच्चे अर्थों में इतिहासकार, लेखक, समाज सुधारक, प्रेरणा स्रोत, किसान-राष्ट्रवादी-क्रांतिकारी-जनवादी नेता थे।
वही छत्रपति शाहू जी महाराज समाज सुधारक, दबे कुचले गरीब शोषित पीड़ित वंचित दलितों का मसीहा, आरक्षण के जनक एवं प्रजातांत्रिक लोक राजा थे। उनके जीवन से सीख लेकर समकालीन चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, टुनटुन शर्मा, मंटून शर्मा, बसा आनंद शर्मा, भगलू महतो , अर्जुन साह, महेंद्र यादव , डॉ राम गुलाम शर्मा आदि ने भाग लिया।

Related posts

बिक्रमगंज के मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों को खिलाया गया एल्बेंडाजोल की गोलियां

ETV News 24

भाकपा-माले जिला स्थाई समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

ETV News 24

भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद को अपराधियों ने दमघोंट कर हत्या करने का असफल प्रयास किया

ETV News 24

Leave a Comment