ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

छात्राओं को दी गई जानकारी/ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समर कैंप का तीसरा दिन

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से )

करहल मैनपुरी

आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज करहल में सात दिवसीय समर कैंप के अंतर्गत गुरुवार को छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें उन्होंने घड़ों,गमलों,मूर्तियों आदि वस्तुओं को पेंट किया तथा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं में पंखा,फूल, लिफाफे,मिट्टी की मूर्तियां इत्यादि बनाकर अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कियाl मूर्ति कला प्रतियोगिता में शिवानी सिंह (कक्षा 9) व शिवानी यादव (कक्षा 9) ने प्रथम, पल्लवी (कक्षा 12) व प्रिया (कक्षा 7) ने द्वितीय,रजनी (कक्षा 9) व दीक्षा (कक्षा 8)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओ को बनाने की प्रतियोगिता में साधना (कक्षा 9)ने प्रथम प्रिया (कक्षा 9) ने द्वितीय व आकांक्षा (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पेपर कटिंग प्रतियोगिता में अलीशा (कक्षा 9) ने प्रथम, काव्या (कक्षा 9) ने द्वितीय व कीर्ति नवी (कक्षा 10) ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl उक्त प्रतियोगिताएं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनुराधा शर्मा व पूजा यादव के मार्गदर्शन में संचालित की गईl कार्यक्रम में डॉ. सुजाता वीरेश,श्रीमती आशुतोष गहरवार व प्रधानाचार्य समेत स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद थेl अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य श्रीमती मंजूषलता यादव द्वारा पुरस्कृत भी किया गया l

Related posts

बस्ती में लगे मोबाइल टॉवर दे रहे कैंसर जैसी बीमारी को दावत

ETV News 24

मछरेहटा में किसान यूनियन की बैठक संपन्न

ETV News 24

घरो के अंदर ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करेगें

ETV News 24

Leave a Comment