ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आत्म हत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच हो: डॉ शंभू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

दलसिंहसराय क्षेत्र के मऊ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की आत्म हत्या आज समाज के लिए विभत्स घटना है, जिसपर सम्पुर्ण मानवता शर्मसार हो गई है। उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के मठ मंदिर प्रमुख महंत डॉ शंभू दास ने कहा। और आगे कहा की घटना की उच्चस्तरीय जांच हो एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई ये कैसे संभव है की इतने लोग आत्म हत्या कर ले कौन जीना नहीं चाहता है कितनी बड़ी मजबूरी हुईं अथवा दबाव जो ऐसा करने के लिए उतारूं हो गए महाजन से ऋण की बात है तो ये महाजन कौन है जिन्हें ऐसा करने का अधिकार प्राप्त हैआज के दौर में जब सरकार ने सामाजिक महाजनि प्रथा समाप्त कर दिया तो ये महाजन कौन है जो नाजायज वसुली करने का धंधा कर रहे हैं। और किसके आदेश पर ।गरिबी जाती देखकर नहीं आती है, सदियों से ऐसा होते आया है हर जाति धर्म में अमिर गरिब है।बाह्रमण परिवार के लोगों के साथ ऐसी भयंकर रूप दुनिया के सामने आया है और बिहार सरकार जातिय जनगणना के लिए परेशान हैं ।यह खबर सरकार के मुंह पर संगीन सवाल खड़े करतीं हैं जिसपर सिघ्र संज्ञान ले।बाह्र्मन परिवार होने के नाते किसी उच्चस्तरीय बड़े नेता के बयान नहीं आ रहें।जो निहायत द्वेसता पुर्ण संकिर्ण एवं बदले की भावना को प्रर्दशित करती है जो मानवता के लिए कलंक है।ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो यही सच्ची सद्धाजली होगी। प्रत्येक व्यक्ति के मौलिक अधिकारों एवं हितों की रक्षा हो इसके लिए माननीयों से पत्राचार कर चरण वद्ध अभियान चलाया जाएगा।

Related posts

स्वाति गैंगरेप और हत्या मामले में उजियारपुर थाना अध्यक्ष को बर्खास्त कर उच्चस्तरीय जांच कराओ – भाकपा (माले)

ETV News 24

बिहार विधानसभा के याचिका एवं निवेदन समिति के सदस्य बनाए गए चेतन आनंद, लगा बधाइयों का तांता

ETV News 24

पूसा के वैनी में धूमधाम के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती

ETV News 24

Leave a Comment