ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के जननायक कर्पूरी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त मंत्रालय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के जननायक कर्पूरी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित करने वाला एक प्रमुख कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त मंत्रालय एवं काॅरपोरेट मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आईकॉनिक वीक समारोह एवं क्रेडिट आउटरीच ऋण शिविर का उद्घाटन एसडीएम रविंद्र कुमार दिवाकर ने किया। उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी बैंक एक छत के नीचे अपना काउंटर लगाकर ग्राहकों का ऋण स्वीकृत करने का काम किया है। जिला प्रशासन बैंकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस कार्य के लिए सभी बैंकों की सराहना करते हुए एलडीएम को साधुवाद दिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं ने कहा कि समस्तीपुर कृषि प्रधान जिला है। इसलिए कोल्ड स्टोरेज कि अधिक संभावनाएं है। अग्रणी बैंक होने के नाते यूनियन बैंक इस पर कार्यरत है, साथ ही स्वयं सहायता समूह के लोगों को ऋण देकर इस क्षेत्र की महिलाओं को आगे बढ़ाने पर बल दिया। नारी सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों को ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रदान करने का अपील किया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने कहा कि सभी बैंक वित्तीय समावेशन में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जिससे कि अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बन रही है। इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा कुल 126 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने किया। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राजेश्वर सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अशोक सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार झा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार, ओमप्रकाश सिंह, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर चौक स्थित इफको बाजार प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय धुन में श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक उत्तर प्रदेश वृंदावन के अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनुराग कृष्ण, ,पगड़ी वाले बाबा, ने कथा प्रारंभ गणेश वंदना से की

ETV News 24

कल्याणपुर कल्याणपुर चौक महावीर मंदिर के सामने से लेकर गोलंबर तक हल्की बारिश में काफी जल जमाव हो गया है

ETV News 24

समाज कल्याण मंत्री मदन चौधरी पहुंचे छोटी सलहा महायज्ञ में लिया भाग

ETV News 24

Leave a Comment