ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा के तत्वधान में सातनपुर में निकाली गई साइकिल रैली

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सतन पुर महादेव मंदिर के निकट साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्लब के जिला युवा अधिकारी अमित कुमार और नमामि गंगा कार्यक्रम के परियोजना अधिकारी निर्जेश कुमार उपस्थित हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उजियारपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास कुमार और सोनू कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली को रवाना किया। रैली सातनपुर से रवाना हो कर माधोदीह होते हुये चकनीजाम के रास्ते बहदुरा होते हुये पुनः सातनपुर पहुचा।
अमित कुमार ने अपने संबोधन में साईकिल का मह्त्व बताते हुये कहा कि आज पेट्रोल डीजल का मूल्य काफ़ी बढ़ता जा रही है पॉल्यूशन भू बढ़ा है ऐसी में साइकिल की सवारी कर इसे कम किया जा सकता है।
मौके पर प्रभात कुमार ,अरविंद कुमार ,सुजित कुमार, विक्की शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सुमित कुमार, रुपेश कुमार, प्रभात कुमार राम, एस के ठाकुर, रुपा कुमारी, सरिता कुमारी, आरती कुमारी, तान्या राज, लाड्ली कुमारी, मुस्कान कुमारी, निकिता कुमारी, स्वेता कुमारी, स्वाती कुमारी, मुस्सरत खातून, रिमझिम कुमारी, चन्दन कुमार, हरिओम,शिवम, सोनू,अभय, प्रिंस सहित सैंकड़ों युवा एव युवती मौजूद थे।

Related posts

माघ मास आरंभ के अवसर पर महामना सेवा संस्थान से आए हुए पंडित दीपक झा शास्त्री के द्वारा श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ, गौरी शंकर सीता राम जय हनुमान जय जय हनुमान मंत्र उच्चारण के साथ आरंभ हुआ

ETV News 24

भाकपा माले ने शहीद-ए-आजम सुखदेव का 114 वीं जयंती मनाया

ETV News 24

पशुतस्करों की भेंट चढ़ रहे हैं लावारिस पशु

ETV News 24

Leave a Comment