ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एईएस / जेई टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर😀 M ने एईएस / जेई टास्क फोर्स की बैठक की!
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गये। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार की दवाइयां सभी अनुमंडलीय अस्पताल एवं पीएचसी में उपलब्ध करवा दिया गया है।
एईएस / जेई के मामलों के लिए अलग से बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल, समस्तीपुर में उपलब्ध है। जिले में स्थित सभी पंचायत सरकार भवनो पर एईएस / जेई के चेतावनी सह निर्देश-पट्टीका दीवार लेखन एवं फ्लैक्स के माध्यम से लगवाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। सभी प्रखंड में
एईएस / जेई की टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में करने का निर्देश दिया गया। सभी पीएचसी प्रभारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय जीविका के प्रभारी पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे। एईएस / जेई से संबंधित सभी निर्देश सह चेतावनी हिंदी भाषा में दीवार लेखन एवं फ्लेक्स इत्यादि, पम्पलेट वितरण का कार्य करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एईएस / जेई से संबंधित प्रत्येक 15 दिनों में प्रखंड स्तरीय बैठक करवाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम की स्थिति समीक्षा की गई एवं वर्तमान में 24*7 कंट्रोल रूम चलायमान है कि नहीं, की जांचकर अधोहस्ताक्षरी को रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को एईएस / जेई
की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को अपने स्तर से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक करने एवं प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही अपने स्तर से मॉनिटरिंग भी करते रहने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को एईएस / जेई के टीकाकरण से संबंधित प्रपत्र सभी सीडीपीओ को भेजने एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। जीविका के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जीविका द्वारा सभी प्रखंडों में एईएस / जेई से संबंधित पंपलेट और दवाइयों का वितरण करवाया गया है। यूनिसेफ के प्रतिनिधि द्वारा हाउस टू हाउस एईएस /जेई के टीकाकरण की जानकारी दी गई एवं प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। जे ई 1 में 65.7% एवं जे ई 2 में 58.7%, एंबुलेंस की व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।

Related posts

समस्तीपुर : सरायरंजन के महुली आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

ETV News 24

डॉ अंबेडकर छात्रावास को जबरन खाली कराने पर रोक लगे – किरण देव यादव

ETV News 24

विश्व साइकिल दिवस पर नेहरू युवा के तत्वधान में सातनपुर में निकाली गई साइकिल रैली

ETV News 24

Leave a Comment