ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

स्वरोजगार से ही दूर होगी बेरोजगारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत 15 दिवसीय ईडीपी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के.सिंह, जीएम डीआईसी विनय मल्लिक, आरसेटी निदेशक अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर एलडीएम श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात स्वरोजगार करने हेतु उद्योग विभाग द्वारा दस-दस लाख रुपए की ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग उद्योग धंधों के स्थापना से नए रोजगार सृजन होगा। इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 लोगों को उद्योग से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आरसेटी के निदेशक श्री कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बैंकिंग, वित्तीय संस्था, परियोजना रिपोर्ट, उधमिता विकास के साथ-साथ सफल उद्यमी बनने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जीएम डीआईसी श्री मल्लिक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में अच्छे उद्यमी बनने की गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर एलडीएम ऑफिस से प्रबंधक विकास कुमार, फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, कार्यालय सहायक अलका शर्मा आदी मौजूद थे।

Related posts

अस्पताल के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं देने पर जिंदगी के जंग हार गए स्वंत्रता सेनानी

ETV News 24

सासाराम में दूकान खोलने का डीएम ने दिया निर्देश

ETV News 24

18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment