ETV News 24
खगड़ियाबिहार

7 मई को पटना में आहूत “बहुजन दावेदारी सम्मेलन” में “सामाजिक न्याय आंदोलन” का होगा आगाज – किरण देव यादव

अलौली खगड़िया बिहार

*सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध पत्रकार लेखक कवि जज चिंतक चिकित्सक अधिवक्ता बुद्धिजीवी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता नामचीन हस्ती उर्मिलेश, अनिल चमडिया, लक्ष्मण यादव सरीखे दर्जनों प्रमुख वक्ता लेंगे भाग*

*अलौली* देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले 7 मई 2022 को 10:00 बजे दिन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल दक्षिणी गांधी मैदान पटना में “चौतरफा बढ़ते मनुवादी- फासीवादी-सांप्रदायिक हमले एवं कॉरपोरेट कब्जा के खिलाफ बहुजन दावेदारी सम्मेलन ” का आयोजन किया जाएगा।
उक्त सम्मेलन में देश के नामचीन प्रसिद्ध प्रोफ़ेसर जज पत्रकार कवि लेखक अधिवक्ता बुद्धिजीवी चिंतक चिकित्सक समाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सहित हजारों संघर्षशील साथी भाग लेंगे, जिसमें प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मण यादव, पत्रकार उर्मिलेश, अनिल चमडिया, डॉक्टर सिद्धार्थ रामू, डॉक्टर अयूब राईन, पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी, डॉ जितेंद्र मीणा, डॉक्टर एनपी पाल, जिला जज आरडी पाल, प्रोफेसर डॉक्टर विलक्षण रविदास, किसान नेता बलवंत यादव, नौजवान नेता राजीव यादव, छात्र नेता प्रशांत निहाल, राजेंद्र प्रसाद, विजय चौधरी , नवीन प्रजापति , रामानंद पासवान सूरज राम, केदार पासवान, शिवरतन ठाकुर, मीरा यादव आदि मुख्य वक्ता भाग लेंगे।
सम्मेलन का संचालन रिंकू यादव गौतम प्रीतम करेंगे।
सामाजिक न्याय आंदोलन के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि बहुजन के मानसिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक बौद्धिक विकास हेतु उक्त सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया से 10 प्रतिनिधि उक्त सम्मेलन में भाग लेने 7 मई को कोसी एक्सप्रेस से पटना कूच करेंगे।
श्री यादव ने बताया कि खगड़िया से सामाजिक कार्यकर्ता समाजवादी नेता गौतम गुप्ता अमरीश यादव चंद्रशेखरम प्रफुल्ल चंद्र घोष वर्षा रानी डॉ कमल किशोर यादव धर्मेंद्र कुमार प्राणेश कुमार मंजू वर्मा इशरत परवीन मुख्तार अब्बासी कपिलेश्वर कपिल किरण देव यादव आदि भाग लेंगे।

Related posts

DM, महेंद्र कुमार, ने त्रिवेणीगंज BDO, एवं CO, कार्यालय का किया निरीक्षण

ETV News 24

बिजली बिल जमा नही करने वाले सात गांवों की बत्ती होगी गुल

ETV News 24

सदर अस्पताल के 26 चिकित्सकों में आठ संक्रमित

ETV News 24

Leave a Comment