ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर क्राई-“चाइल्ड राइट्स एंड यू” के सहयोग से 120 किशोरियों को बालिका को स्वच्छता कीट दिया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सरायरंजन : जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अख्तियारपुर कार्यालय सभा भवन पर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर क्राई-“चाइल्ड राइट्स एंड यू” के सहयोग से 120 किशोरियों को बालिका सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम मासिक धर्म के समय उपयोग के लिए स्वच्छता कीट दिया गया। सभी उपस्थित किशोरियों को जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र की कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी की अध्यक्षता में सैनिटरी नैपकिन व साबुन देकर मासिक श्राव के वक्त साफ-सफाई और पैड का उपयोग करने हेतु जागरुक किया। मौके पर उपस्थित बाल अधिकार कार्यकर्ता किरण कुमारी नें किशोरियों के मासिक श्राव के दौरान होने वाली कठिनाइयों और उसके निवारण के उपाय के बारें में बताया। जुनियर रिसर्च कंसल्टेंट ललिता कुमारी नें कहा कि हर किसी किशोरी को इस दौर से गुजरना होता है। यह नियमित प्राकृतिक प्रक्रिया है। इस समय धैर्य और साहस के साथ परिवार में रहकर अपनी दिनचर्या पुरा करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता मनीषा कुमारी नें बताया कि हमें अपनें बेटियों को कुछ अनकहे सामाजिक मिथकों से बचानें तथा उनका सामना करने के लिए तैयार करना होगा। क्राई की वैक्सीन मित्र काजल राज नें किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव व उसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं चाइल्ड लाइन सब सेंटर पटोरी की टीम मेम्बर अंजु कुमारी नें सेनिटरी पैड के उपयोग और उसके उपयोग के बाद समापन के बारे में जागरुक किया। अर्चना कुमारी नें कहा कि इन दिनों सरकार भी हमारी किशोरियों को जो छठी या उससे आगे की कक्षा में पढ़ती है तो उसके बैंक खाता में सेनिटरी पैड की राशि मुहैया कराती है।

Related posts

मर गई ममता: पैदा होते ही कलयुगी मां ने नवजात बेटी को कचरे के ढेर में फेंका, तड़पती रही मासूम

ETV News 24

जाली नोट वाले गिरोह सक्रिय

ETV News 24

राम की बाराती

ETV News 24

Leave a Comment