ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आरसेटी में महिला उद्यमियों का प्रशिक्षण संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:-सबल महिला सशक्त महिला, मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट टू के तहत चल रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि उद्यमी योजना के तहत मिलने वाली दस लाख की यह धनराशि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि हर हाल में पहली किस्त हासिल करने के बाद 30 दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के पश्चात ही अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा। आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से महिलाएं जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। उन्होंने बल देते हुए कहा कि महिलाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण है, यह पूरे राज्य के लिए शुभ संकेत है। मंच संचालन करते हुए महिला उद्यमी अप्सरा ने कहा कि महिलाएं कोमल है, कमजोर नहीं। उन्हें आज किसी भी क्षेत्र में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं गीतांजलि ने कहा कि सरकार के सपनों को महिलाएं अंतिम मुकाम तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर धीरज कुमार, कुंदन कुमार राय सहित प्रशिक्षणार्थी सईदा खातून, भावना अग्रवाल, आरती कुमारी, कोमल कुमारी, रोशनी कुमारी, मंजू बाला, मेघा मिती, चांदनी राय, पूनम, खुशबू सहित 56 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

Related posts

कोविड-19 युवा सब्जी उत्पादक किसान को कर्ज में डूबा दिया

ETV News 24

टेम्पू पलटने से एक की मौत 14 घायल

ETV News 24

मसौढ़ी में सड़क पर बेहोश मिले क्रांग्रेस नेता, मारपीट किए जाने की आशंका

ETV News 24

Leave a Comment