ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

के डी हाई स्कूल में नामांकन को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व नामांकन प्रभारी शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

केडी हाई स्कूल मालीनगर में एक छात्र के नामांकन को लेकर गए नेहरू युवा केंद्र के कल्याणपुर प्रखंड के स्वयंसेवक मो.एजाज से विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य व नामांकन प्रभारी शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।इस बाबत मो .एजाज ने बीडीओ,एसडीओ, बीईओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच कर कारवाई की मांग कि है।आवेदन में बताया गया है कि 9मी कक्षा में एक छात्र को नामांकन में परेशानी होने पर अभिभावक के बुलावे पर विद्यालय में जाने पर प्रभारी प्राचार्य कुमारी लता व नामांकन प्रभारी शिक्षक कमल किशोर के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया व जान से मारने कि धमकी दी गई है।वहीं विद्यालय में नामांकन में ज्यादा पैसा लेने,कक्षा सही से नहीं संचालन होने,रात्रि प्रहरी के विद्यालय में रात्रि में नहीं रहने से विद्यालय से कई बार चोरी होने,शिक्षा समिति कि बैठक नहीं बुलाने,विद्यालय में राजनीति करने सहित कई अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जांच कर कारवाई की मांग कि है।

Related posts

अग्नि पीड़ित का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सक की टीम ने किया

ETV News 24

SDM, ने सभी पदाधिकारियों एवं जनता के साथ की बैठक

ETV News 24

सोन में डूबे व्यक्ति का शव मिला

ETV News 24

Leave a Comment