ETV News 24
बिहारसुपौल

SDM, ने सभी पदाधिकारियों एवं जनता के साथ की बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय प्रांगण की है।
अनुमंडलीय मुख्यालय प्रांगण में 26,जनवरी एवं पदाधिकारियों के कार्य को लेकर की बैठक।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की सभी पदाधिकारियों एवं जनता के बीच बैठक की गई है।
जिसमें 25,जनवरी को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जदिया से त्रिवेणीगंज अनुमंडल तक किया जाएगा।
दौड़ 18,वर्ष से ऊपर के लिए है।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को 5000,हजार, द्वितीय वाले को 3000,हजार, तृतीय को 2000,चतुर्थ एवं पंचम को 1000,रुपया दिया जाएगा।
वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों को कार्य के प्रति अग्रसर होने को कहा जिससे जनता को कभी कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
वहीं लोक शिकायत निवारण को लेकर PGRO, कृष्ण मुरारी, ने बताया की सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की जनता का जितना भी लंबित मामला है जल्द निपटारा करें।
क्योंकि जनता को किसी भी प्रकार कोई शिकवा गिला नहीं रहे।
सभी पदाधिकारियों को अन्य कई प्रकार के दिए निर्देश।
बैठक शामिल ASDM, प्रमोद कुमार, SDPO, गणपति ठाकुर,BDO, अजित कुमार सिंह, श्रीमती आशा कुमारी, CO, दिनेश प्रसाद, सुमित कुमार सिंह,SDPO, अनिता चौधरी, PO, मो0 रेजा, BAO, अभय चौधरी,CI, शिवकिशोर प्रसाद, SHO, संदीप कुमार सिंह, पंकज कुमार, अभिषेक अंजन,शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, जय नारायण यादव, अन्य दर्जनों मौजूद थे।

Related posts

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि रोजगार सर्जन को लोन देना सुनिश्चित करें

ETV News 24

जर्जर सड़क को लेकर लोगों को हो रही है परेशानी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया, अभिलंब मुख्य ग्रामीण सड़क अच्छादन की मांग

ETV News 24

रंगदारी नही मिलने पर किया मारपीट

ETV News 24

Leave a Comment