ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भाकपा ( माले ) की 53 वीं वर्षगांठ माले पार्टी कार्यालय मालगोदाम चौक , समस्तीपुर में का• ललन कुमार की अध्यक्षता में की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

काॅ• लेनिन की 152 जयंती भी है । इस अवसर पर आप तमाम साथियों को क्रांतिकारी अभिवादन के साथ माले जिला सचिव कॉ• उमेश कुमार ने कहा कि पिछले 2 साल कोविड-19 महामारी और इससे निपटने के नाम पर राज्य द्वारा लागू किए गए निर्मम लॉकडाउन के साए में रहे। इसके बावजूद, भारत की आम जनता और हमारी पार्टी ने कई बुनियादी मांगे और अधिकारों के लिए सफलतापूर्वक संघर्ष किए हैं ऐतिहासिक किसान आंदोलन मोदी सरकार को कारपोरेट हितो को साधने के लिए लाए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबूर किया। बटाईदारों सहित सभी वर्गों के किसानों के लिए सभी फसलों पर उचित एमएसपी मेहनतकश जनता पर लादे गए सभी तरह के कर्जों को समाप्त करने के लिए मजदूर वर्ग और नौकरी खोजने वालों के लिए सुरक्षित नौकरी और उचित मजदूरी और सार्वजनिक संपत्ति को बेचने व मुट्ठी भर कारपोरेट को शॉप देने पर रोक लगाने के लिए लड़ाई अभी भी जारी है। हर चुनावी जीत के बाद भाजपा और संघ ब्रिगेड को अपने फासीवादी हमले को तेज करने के लिए बढावा देती है।सरकार एक तरफ तो ईंधन, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के कीमतो में लगातार बढ़ोतरी करके आमलोगो पर आर्थिक युध्द शुरू कर दिया है।साथ ही नफरत और भय का माहौल बनाकर और हिंसा भड़काकर लोगो का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण भी कर रही है। 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर हम संकल्प लेते है कि इसके खिलाफ जमकर खिलाफ आंदोलन करेंगे। अवसर पर काॅ• उमेश कुमार, ललन कुमार , प्रमिला राय, मनीषा कुमारी , लोकेश राज, अनिल चौधरी, अशोक कुमार, अशोक यादव, राजू झा, रौशन यादव,मो• फरमान , दीपक यदुवंशी,राहुल कुमार,आरती कुमारी, शंकर चौधरी, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने संकल्प सभा में भाग लिया।

Related posts

पोषण पखवाड़ा के तहत प्रदर्शनी जागरूकता रैली सेविका को खिलाई गई शपथ

ETV News 24

सोना डीह गांव में आग ने मचाई तबाही

ETV News 24

मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

ETV News 24

Leave a Comment