ETV News 24
खगड़ियाबिहार

जिले में दूध पर आधारित फैक्ट्री का निर्माण सरकार व प्रशासन जल्द करें – किरण देव यादव

मानसी खगड़िया

दूध विक्रेता संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

सम्मेलन में मानसी सीओ थाना द्वारा निर्गत नोटिस तुगलकी फरमान के प्रति को जलाया

सम्मेलन में प्रदूषण को रोकने हेतु हौज निर्माण करने, ब्लीचिंग डीडीटी फिनाइल छिड़काव करने, पौधारोपण करने का लिया निर्णय

स्वरोजगार का बढ़ावा देने हेतु श्रण एवं अनुदान दूग्ध करोबारी को मुहैया कराए प्रशासन – कमल किशोर यादव

दुग्ध विक्रेता संघ खगड़िया का जिला दिवंगत बिरंची यादव गोदाम हॉल मानसी में आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के संरक्षक सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता किरण देव यादव ने किया, वहीं मंच संचालन अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव ने किया।
सम्मेलन में सीओ – थाना मानसी द्वारा जारी की गई तुगलकी फरमान नोटिस की प्रतियां को जलाया गया।
सम्मेलन में प्रदूषण को रोकने हेतु हौज का निर्माण करने, ब्लीचिंग डीडीटी पाउडर फिनाईल छिड़काव करने, तथा पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया।
सम्मेलन में दूध विक्रेता संघ के संरक्षक किरण देव यादव, संयोजक डॉ कमल किशोर यादव, मार्गदर्शक सच्चिदा नंद यादव, अध्यक्ष रविंदर यादव, सचिव इंजीनियर राहुल कुमार गुंजन, कोषाध्यक्ष मिंटू यादव, प्रवक्ता हीरालाल यादव, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, उपाध्यक्ष विकास यादव राजेश यादव नीरज यादव, संयुक्त सचिव तूफान यादव रुपेश यादव बीरबल यादव, सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य तथा 31 सदस्यीय जिला कमेटी सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन का तुगलकी फरमान नहीं चलेगा । देश की आबादी का 55% युवा बेरोजगार हैं । आज सरकार के कथनानुसार पकौड़ा बेचने की नसीहत के बाद भी सड़क पर से उजाड़ा – भगाया जा रहा है। आखिर गरीब बेरोजगार क्या करें कहां जाए ?
उन्होंने कहा कि एक यादव दुहाब इंजीनियर की डिग्री लेकर नौकरी नहीं मिलने के कारण “कलघरिया” का कार्य करने को मजबूर है। उसे भी बंद करने का नोटिस तुगलकी फरमान जारी किया है जिसकी घोर निंदा एवं पुरजोर विरोध किया गया। श्री यादव ने दूध विक्रेता के कार्यों को कृषि उद्योग का दर्जा हासिल है, उक्त आलोक में सरकार प्रशासन व्यवस्था मुहैया कराएं।
संघ के संरक्षक किरण देव यादव ने दूध पर आधारित फैक्ट्री निर्माण करने का मांग सरकार एवं प्रशासन से किया।
संघ के संयोजक अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव ने कहा कि गरीब बेरोजगार युवाओं का स्वरोजगार बंद करने की साजिश नहीं चलेगी, उन्होंने कहा कि सुधा डेयरी के हित में स्थानीय परंपरागत जातीय कार्यों को बंद करने की प्रयास की जा रही है , उस नापाक मंसूबों को कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।
समाजसेवी किरण देव यादव, कमल किशोर यादव, हीरालाल यादव, अनामुल हक ने दुग्ध विक्रेता के मांगों को जायज ठहराते हुए सहानुभूति पूर्वक समस्या समाधान करने की मांग सांसद विधायक एवं प्रशासन से किया है। कहा कि प्रशासन को समस्या समाधान करना चाहिए, न कि रोजगार को बंद करना चाहिए।

Related posts

सिंघिया सामुहिक रेपकांड की जांच कर आरोपी परिजनों समेत थाना के जमादार को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल से सजा मिले- बंदना सिंह

ETV News 24

उपहार व पौधे देकर कोरोना को हराने वालों को भेजा गया घर  

ETV News 24

धर से निकली छात्रा पास के तलाब में डूबी,मौत

ETV News 24

Leave a Comment