ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

उपहार व पौधे देकर कोरोना को हराने वालों को भेजा गया घर  

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

जिला में कोरोना को पराजित करके स्वस्थ्य हुए लोगों को उपहार देकर घर भेजा गया। मंगलवार को शेखपुरा के जाखराज स्थान के पास संचालित आइसोलेशन सेंटर पर जिला प्रशासन ने अभिनंदन समारोह करके इन्हें घर भेज भेजा। इसमें एक महिला तथा पांच पुरुष हैं। इस अभिनंदन समारोह में एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह,डॉ अशोक कुमार सिंह,शेखपुरा वीडियो, एवं वरीय प्रभारी शशिकांत आर्य,डीपीएम श्याम कुमार भी शामिल हुए। इस अवसर पर कोरोना के संक्रमण पर विजयी हासिल करने वाले लोगों ने क्वारनटाइन सेंटर से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक मिली सरकारी सुविधा और उसकी व्यवस्था को लेकर भी अपनी आप-बीती सुनाई। इन लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से कुछ उपहार के साथ कोरोना से मुक्त होने का सर्टिफिकेट भी दिया गया। सभी को पौधा भी दिया गया। यह पौधा सभी लोग अपने घरों में लगायेगें। इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना पर विजयी पाने वाले इन लोगों के धैर्य और हिम्मत की जमकर सराहना की। डाक्टर केएमपी सिंह ने कहा यह कोई बड़ी और गंभीर बीमारी नहीं है। इसपर विजयी हासिल करने के लिए दवा से अधिक संक्रमित व्यक्ति के अपने हिम्मत की जरूरत है। बताया जिला के इन सभी मरीजों का सामान्य तरीके से इलाज किया गया है। सिमटम के अनुसार सभी का इलाज किया गया। आशा जताई जो संक्रमित लोग अभी बीमार हैं वे भी जल्द स्वस्थ्य होकर घर जायेगें।

Related posts

अशोक चौपाल को हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत होने पर लोग दे रहे हैं बधाई

ETV News 24

छात्रा को नि:शुल्क शिक्षा के मुख्यमंत्री के घोषणा के बाबजूद नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ आइसा का धरना!

ETV News 24

सदन में गूंजा दिनारा विधानसभा के लिए आंगनबाड़ी स्कूल अस्पताल सिंचाई विभाग अनुमंडल की मांग

ETV News 24

Leave a Comment