ETV News 24
खगड़ियाबिहार

दूग्ध विक्रेताओं का चूल्हा बंद करने, पनीर दूध दही घी मक्खन मिठाई नहीं बेचने की आदेश, तुगलकी फरमान वापस ले प्रशासन – किरण देव यादव

मानसी खगड़िया

जिलाधिकारी को सौंपा आवेदन,
दुग्ध विक्रेता संघ का किया गठन,
किरण देव यादव एवं कमल किशोर यादव चुने गए संरक्षक

पनीर के पानी से उत्पन्न दुर्गंध को रोकने हेतु दूध विक्रेता करेंगे हौज का निर्माण ,
ब्लीचिंग एवं फिनाइल का करेंगे छिड़काव

दुग्ध विक्रेताओं का एक आवश्यक बैठक हॉल में जिसकी अध्यक्षता देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।
बैठक में दुग्ध विक्रेताओं के बीच थाना अध्यक्ष के प्रति आक्रोश देखा गया।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि थाना अध्यक्ष मानसी द्वारा दुग्ध उत्पादकों विक्रेताओं को दूध पनीर दही घी मक्खन मिठाई बेचने, चूल्हा बंद रखने के आदेश को तुगलकी फरमान करार देते हुए वापस लेने की मांग किया है।
श्री यादव ने कहा कि गरीब बेरोजगार युवाओं ने पापी पेट के सवाल को लेकर परिवार का भरण पोषण करने हेतु दुग्ध सामग्री निर्माण कर छोटा व्यवसाय चलाने का काम करते हैं। कहा कि पनीर के पानी के दुर्गंध का कारण बता कर दूध विक्रेताओं के जीविका पर – पेट पर लात मारने का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे बाजार में गंदगी का अंबार नाला कचरा शौचालय मछली मीट मुर्गा आढत आदि से बदबू सड़ांध निकलता है आखिर इसका कौन जिम्मेदार हैं।
श्री यादव ने कहा कि दूध विक्रेता पनीर का पानी संग्रह करने हेतु स्वत: हौज निर्माण करने, डीडीटी एवं फिनायल छिड़काव करने , दुर्गंध को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करने तथा पर्यावरण प्रदूषण को रोकने हेतु ठोस निर्णय लिया है।
श्री यादव ने जिलाधिकारी से सहानुभूति पूर्वक विचार करने एवं दूध विक्रेता को पनीर बनाने, बेचने , चूल्हा जलाने की आदेश निर्गत करने की मांग किया है।
बैठक में सर्वसम्मति से “दुग्ध विक्रेता संघ” का निर्माण किया गया तथा 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में किरण देव यादव एवं डॉक्टर कमल किशोर यादव को सर्वसम्मति से चुना गया।
तथा दूसरे बैठक में कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया जिसमें अध्यक्ष सचिव का चुनाव किया जाएगा।
बैठक के बाद जिलाधिकारी से मिलकर 50 दूध विक्रेता के हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा गया।
बैठक में रविंदर यादव विपिन यादव तूफान यादव रणवीर यादव नीरज यादव राजेश यादव रूपेश यादव विकास यादव मनीष कुमार पंचानन्द सिंह मंटू यादव विजय यादव राजा यादव धर्मेंद्र कुमार सुनील यादव बालवीर यादव सहित सैकड़ों दुग्ध विक्रेताओं ने भाग लिया तथा तुगलकी फरमान के खिलाफ न रोड जाम आंदोलन करने की चेतावनी दिया। तथा “जय यादव – जय माधव” का नारा बुलंद किया कहा कि “मरता क्या नहीं करता”।
कहा कि सुधा डेयरी को लाभ पहुंचाने के लिए साजिश की जा रही है। कहा कि सुधा डेयरी के आसपास क्या दुर्गंध नहीं होता है।
माले नेता किरण देव यादव ने सरकार एवं प्रशासन से दूध आधारित फैक्ट्री लगाने का मांग किया है।

Related posts

एसी एस्टी मामले पांच लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

कोरोना से पीड़ित आई जी आई एम एस में इलाजरत की मौत

ETV News 24

डीआरएम के सम्मान में अभिनंदन सह विदाई समारोह

ETV News 24

Leave a Comment