ETV News 24
पटनाबिहार

मसौढी के अनुमंडल टॉपर छात्रा निशु कुमारी ने बिहार बोर्ड में 94.6 % अंक लाकर मसौढ़ी वासियों का नाम रौशन

मसौढ़ी/पटना
मसौढ़ी थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी उपेंद्र गोस्वामी की पुत्री नीतू कुमारी ने बिहार बोर्ड में 94.6% अंक लाकर अपने माता कंचन कुमारी, दादी पुनिया देवी और पूरे परिवार का नाम रोशन की। जानकारी के मुताबिक उपेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हमारी पुत्री निशू कुमारी को होम ट्यूशन एवम घर पर पठन-पाठन कराते थे, और अष्टम वर्ग से लेकर 10th क्लास तक रघुनंदन पाण्डेय उच्च विद्यालय कैलूचक में पढ़कर बिहार बोर्ड में 94.6% अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन की। इस बाबत नीशू कुमारी बचपन से पढ़ने में संघर्षशील, कर्मठ छात्रा थी, और उनके पिताजी कहते हैं कि हम अपने घर पर ज्यादा पढ़ाते थे। निशू कुमारी को 94.6% अंक लाने से मसौढ़ी वासियों को नाम रौशन किया। निशू कुमारी को मसौढ़ी वासियों ने घर पर जाकर फूल माला एवं मिठाई खिलाई। बधाई देने वालों में राहुल सर, दीपक सर, मंडल सर, नीरज सर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, रंजू यादव, राधे यादव, छोटी ईराकी, रंजीत पटेल, लालमोहन सिंह, अशोक रजक, पिंकू सिंह, कुमार गौरव, गोलू कुमार दिव्यांशु एवं मसौढी अनुमंडल के समाजसेवी एवं ग्रामीण लोग बधाई समारोह में शामिल थे।

Related posts

गरीबों को इंसाफ़ दो नाटक का हुआ मंचन

ETV News 24

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में भारी मात्रा में शराब बरामद

ETV News 24

पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

Leave a Comment