ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बीडीओ निष्पक्ष रूप से वार्डO सचिव का कराये चुनाव अन्यथा आंदोलन- सुरेन्द्र

वार्ड सचिव चुनने में मुखिया करते हैं मनमानी- सोनिया देवी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

ताजपुर प्रखण्ड में वार्ड सचिव के चुनाव में कोई कायदा- कानून का पालन नहीं किया जा रहा है। मुखिया-वार्ड मेंबर मिलकर अपने चहते को वार्ड सचिव बिना बैठक के ही चुन लेते हैं।
बीडीओ भी वार्ड मेंबर-मुखिया के साथ हो लेते हैं. इसे लेकर अधिकांश वार्डों में विरोध के स्वर उभर रहे हैं। चहुंओर से भाकपा माले के पास आ रहे शिकायत के बाद भाकपा माले ने वार्ड सचिव चुनाव में मनमानी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है. इसके तहत वार्ड में बहुसंख्यक लोगों को ईकट्ठा कर भाकपा माले वार्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसे लेकर रामापुर महेशपुर पंचायत में भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य सोनिया देवी ने विरोध दर्ज कराया है. वे महिलाओं के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया है।
इस आशय की जानकारी सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए वार्ड मेंबर, मुखिया, बीडीओ से नियम के तहत पूर्व सूचना देकर प्रचार- प्रसाद के जरीये लोकतांत्रिक तरीके के वार्ड सचिव का चुनाव कराने की मांग की है.

Related posts

18 वर्ष के ऊपर टीकाकरण अभियान के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ETV News 24

बीपीएससी में 699 रैंक लाकर प्रथम प्रयास में प्रवर्तन अधिकारी बनी डा० रश्मि राज ने जिले का नाम रौशन किया

ETV News 24

पटना का पहला डिजिटल काम्प्लेक्स होगा ‘नम: एक्सक्लूसिव

ETV News 24

Leave a Comment