ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर के समग्र विकास के लिए संघर्षरत माले को मजबूत बनाएं ताजपुरवासी- धीरेंद्र झा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*भाकपा माले ने निकाला खाद माफिया भगाओ मार्च*

*खाद माफिया, भूमाफिया, शराब माफिया को प्रखण्ड प्रशासन संरक्षण देना बंद करे- उमेश कुमार*

367 रू० का यूरिया 350 से 4 सौ रूपये में बेचे जाने का विरोध करने पर खाद माफिया द्वारा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत किसानों पर हमले के खिलाफ वृहस्पतिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पंचायतों से झंडे- बैनर के साथ जुलूस निकालकर कार्यकर्ता गांधी चौक पर पहुंचकर ईकट्ठा होकर पुनः बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर मार्च गांधी चौक पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया. संचालन माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने किया। शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, मनोज कुमार सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी, रंजू कुमारी, मो० शकील, रवींद्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो० अबुबकर, चांद बाबू, संतोष कुमार, मो० कलीम, अरशद कमाल बबलू, संजीव राय, हरेंद्र प्रसाद सिंह, मुंशीराम राय, धर्मेंद्र पासवान, ललन दास, आदि ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि यह प्रखण्ड एवं नगर परिषद क्षेत्र विकास की रौशनी से कोशों दूर है।
राजनीतिज्ञों ने यहाँ से सिर्फ वोट लेने का काम किया है।
यहाँ उपजाऊ जमीन है। मसाला की खेती होती है।
सब्जी के लिए ताजपुर प्रसिद्ध है लेकिन कल- कारखाने, उधोग-धंओं का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। भाकपा माले ताजपुर के समग्र विकास के लिए संघर्षरत है। ताजपुरवासी माले से जुड़े और मजबूत बनाएं।
सभा को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले जन सारोकार के लिए शहादत देने वाली पार्टी है।
हम धौंस- धमकी से डरने वाली पार्टी नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम दलाल- माफिया से दो- दो हाथ करने को तैयार है।

Related posts

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी

ETV News 24

अतिथि सहायक अध्यापक संघ ने बीएनएमयू के कुलपति को सौपा ज्ञापन

ETV News 24

सड़क पर उतरकर एसडीओ व डीएसपी ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, काटा चालान

ETV News 24

Leave a Comment