ETV News 24
देशबिहारसहरसा

अतिथि सहायक अध्यापक संघ ने बीएनएमयू के कुलपति को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट-मोo मुजाहिद इस्लाम
सहरसा

अतिथि सहायक अध्यापक संघ बीएनएमयू द्वारा 23 जुलाई को होने वाले आमरण अनशन को लेकर तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बीएनएमयू कुलपति प्रोo डॉo ज्ञानंजय द्विवेदी से मिलकर आमरण अनशन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया की पिछले 21 जुलाई को संघ के प्रतिनिधियों डाo रवि शंकर कुमार, डाo सिकंदर कुमार एवं डाo संतोष कुमार के द्वारा कुलसचिव से मुलाकात कर अतिथि सहायक प्राध्यापकों के मानदेय भुगतान हेतु मांग की गई थी। 31 जुलाई तक राज्य में पूर्णतः लॉकडाउन होने के कारण आमरण अनशन को फिलहाल स्थगित किया गया है। कुलपति को दिये आवेदन में मांग की गई कि जब तक बिहार सरकार के शिक्षा विभाग से अतिथि शिक्षकों के भुगतान का आदेश नहीं आता तब तक विश्वविद्यालय स्तर से या महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत से अतिथि शिक्षकों को कम से कम 01 महीने का वेतन दिया जाए। संघ ने कुलपति महोदय से आग्रह किया कि महाविद्यालयों के प्रचार्यों को अतिथि सहायक प्राध्यापकों के (के वाई पी) करवाने हेतु रिमाइन्डर भेजा जाय जिससे शीघ्रता से यह काम पूरा हो सके।इसके पूर्व अतिथि सहायक अध्यापक संघ अध्यक्ष डॉo सतीश कुमार दास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासचिव डॉoदीपक कुमार, डॉo नीतू कुमारी, डॉo अरुण कुमार, डॉo मनोज कुमार, डॉo एम एस रहमान बाबुल, डॉo मनोज ठाकुर, डॉo छोटे लाल यादव, डॉo सिकंदर कुमार, डॉo प्रशांत कुमार मनोज, डॉo अरुण कुमार शाह, डॉo संतोष कुमार, डॉo जयंत कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकल कर किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

ETV News 24

अलग अलग थाना कांडो में चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

ETV News 24

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी ताबर तोड़ 4 गोली

ETV News 24

Leave a Comment