ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस ने किया दो बदमाश को गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर गत 30 जनवरी को मुसरीघरारी के तहत हरपुर एलौथ में में इंट्राकार्ट प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी कार्यलय से रात्रि करीब 8:40 बजे पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा नगद रुपया एवं मोबाईल कि लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। जिस सम्बन्ध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 17 /2022, धारा 395 भाoदoविo के तहत अज्ञात पांच अपराध कर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ। उक्त कांड का उदभेदन, लूटे गए समानो कि बरामदगी एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कप्तान हृदयकांत के निर्देश में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोo शहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक एसआईंटी टीम का गठन किया गया। एसआईंटी टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय, तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं कांड में लूटे गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले को लेकर मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 23 /2022 , धारा 25 (1- बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ करने पर डकैती कांड में दोनों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। इसकी पुष्टि आज सदर डीएसपी मो0 शहबान हबीब फखरी ने अपने सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में रोहित कुमार पिता सुशील राय, साकिन रहीमपुर रुदौली थाना मुफस्सिल एवं मंतोष कुमार पिता राम सेवक राय साकिन मोहनपुर,थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर निवासी का नाम शामिल है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक सदर अंचल विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष मोo आफताब आलम, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, सिपाही अरविंद कुमार,अखिलेश कुमार को शामिल किया गया था।

Related posts

कायस्थ विकाश परिषद रोहतस ने दी बधाई

ETV News 24

भाजपा पटना ग्रामीण जिला कोषाध्यक्ष स्व शैलेंद्र कुमार पाण्डेय जी का श्रद्धांजलि सभा मसौढ़ी कर्पूरी चौक स्थित सम्राट उत्सव हॉल में रखी गई

ETV News 24

समस्तीपुर दूधपुरा चैती दुर्गा स्थान बाली माता

ETV News 24

Leave a Comment