ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विधायक सांसद ने दिया सिर्फ आश्वासन।अब विधानसभा उपाध्यक्ष बनवाएंगे सड़क

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत खानपुर यह है वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र का विकास।जहां से सांसद विधायक व बिहार सरकार में मंत्री एवं विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर यहां के महान लोग विराजमान हैं। उसके बावजूद भी उस क्षेत्र की स्थिति ऐसी है जहां वर्षो भर लोग किचर पानी में सड़कों पर चला करते हैं जी हां बिहार के वारिसनगर विधानसभा जिसके तहत खानपुर प्रखंड जो खतुआहा मोड़ से खानपुर बाजार व प्रखंड मुख्यालय एवं खानपुर थाना को जाती है जिस होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है उस सड़क की स्थिति ऐसी है मानो विकास के नाम पर पूरे बिहार में ऐसी घटिया स्थिति किसी विधानसभा की नहीं है, जहां के लोग अपने चाहते नेता को लगातार भारी मतों से जीताया करते हैं चुनाव के समय जिन्हें लोग अपना भगवान मान बैठते हैं आज वही नेता उन मासूम जनता व मतदाताओं को गंदी पानी में गोता लगाने को मजबूर कर रहे हैं जी हां चुनाव के समय विधायक व सांसद लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्या को सुनते हैं बरी बरी बातें करते हैं जनता की सभी मांगो को इस कदर मान लेते है जैसे लगता है कि चुनाव होने से पहले हीं जनता कि सभी कार्य हो जाएंगे।लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे अपने क्षेत्र के विकास को क्या विधान सभा को हीं भूल जाते हैं आखिर विकास होता क्या है शायद इन्हें मालूम नहीं,यही कारण है कि वारिसनगर मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क एवं खानपुर खतुआहा मोर से लेकर खानपुर बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय व थाना से लेकर सादिपुर होते हुए बाघोपुर रोसड़ा तक चली जाती है जो सड़क कई वर्षों से जर्जर बनी हुई है जिस पर ना तो प्रखंड विकास पदाधिकारी कोई संज्ञान ले रही हैं और ना ही वहां के स्थानीय विधायक को हीं इस सड़क का ख्याल है और ना ही अपने पिता की सहानुभूति वोट बटोरने वाले समस्तीपुर सांसद प्रिंस पासवान को ही यहां के विकास से कोई वास्ता है जिसका खामियाजा आज आम लोगों से लेकर सरकारी कर्मी तक को भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों का माने तो सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आम मतदाताओं का विश्वास इन जनप्रतिनिधियों से पूर्ण रूप से उठ जाएगा एवं वे लोग सड़क से लेकर सदन तक वारिसनगर विधानसभा में हुए विकास की चर्चा को लेकर आवाज उठाने को मजबूर होंगे।इसी बीच बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का आगमन विधानसभा क्षेत्र के खानपुर प्रखंड अंतर्गत शादीपुर पंचायत में हुआ। जब उनसे सड़क की जर्जरता को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मैं भी उसी सड़क से यहां तक पहुंचा हूं वास्तव में सड़क की स्थिति जर्जर है उन्होंने कहा जब मैं सांसद था तभी सड़क का निर्माण हुआ था उसके बाद सड़क जस की तस जिस प्रकार टूटी उसी प्रकार है जल्द ही मंत्री से मिलकर सड़क निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।

Related posts

समस्तीपुर जिला में पोखर में मिट्टी काटने के दरमियान धँसना गिरने से एक कि मौत 2 हुए घायल

ETV News 24

शराब कारोबारी से रिश्वत लेते तीन उत्पाद सिपाही व लाइनर सहित चार गिरफ्तार

ETV News 24

प्रशासनिक विफलता की वजह से हुई किसान की हत्या : निर्गुणी

ETV News 24

Leave a Comment