ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

खाद पर कुंडली मारकर बैठे माफियाओं को हटाने तक आंदोलन जारी रहेगा- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह पर खाद माफियाओं ने किया हमला की कोशिश, किसानों ने घेरा बनाकर बचाया*

*266 रूपये का यूरिया 330-350 रू० में बेचने के खिलाफ माले नेता चला रहे थे आंदोलन*

*10 फरवरी को 10 बजे से गांधी चौक से किसानों का होगा खाद माफिया भगाओ मार्च-ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

*माफियाओं को दरकिनार कर सही कीमत पर सीधे किसानों को मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा- सुरेंद्र*

266 रूपये का यूरिया 330-350 रूपये में बेचने के खिलाफ बीडीओ, थानाध्यक्ष से शिकायत करने से गुस्साये दुकानदार के नेतृत्व में खाद माफियाओं ने रविवार को करीब 12-30 बजे माले प्रखण्ड सचिव पर हमला बोल दिया. स्थिति को भांपते हुए उपस्थित किसानों ने अपने घेरे में लेकर उन्हें बचाया।
इसमें उनका चप्पल, मफलर वहीं छूट गया।
जानकारी होने पर बीडीओ, थानाध्यक्ष ने मामले की जांच कर माले नेता से एफआईआर दर्ज कराने को कहा लेकिन माले नेता ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार करते हुए कहा कि सही कीमत पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने को संघर्ष तेज कर माफियाओं को खदेड़ना उनका उद्देश्य है।
वे इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराने, जेल भेजने की लड़ाई नहीं लड़ेंगे।
वे इसे जन आंदोलन का रूप देंगे। हमला की खबर सुनते ही चारों ओर से किसान समेत अन्य शुभचिंतक पहुंचने लगे।
इससे कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई।
जानकारी होने पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अधिकारियों से वार्ता के बाद जाम हटवाया।
इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान और दुकानदार के बीच में भाकपा माले खाद माफिया- दलाल को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सही कीमत पर किसानों को खाद दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी. इस कड़ी में 10 फरवरी को 10 बजे से “खाद माफियाओं भगाओ मार्च” निकालने की घोषणा किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की।
मौके पर मनोज कुमार सिंह, बासुदेव राय, ललन दास, श्यामचंद्र दास, बंदना सिंह, कैलाश सिंह, बखेरी सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Related posts

मनरेगा भवन के सामने खुलेआम राबिस पर जोड़ी जा रही है बैठने का सेड। पदाधिकारी के कारनामें पर उठ रहे कई सवाल

ETV News 24

जुलुस कि तैयारी को लेकर बैठक

ETV News 24

विटामिन एंजल और प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के तत्वाधान में ज्ञानदा सेंट्रल स्कूल वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर सह विटामिन ए की गोली का वितरण

ETV News 24

Leave a Comment