ETV News 24
खगड़ियाबिहार

शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन

खगड़िया

अमर शहीद जगदेव प्रसाद सच्चे अर्थों में बिहार की लेनिन, गरीबों का मसीहा, शोषित पीड़ित वंचित का आवाज, महान समाजवादी क्रांतिकारी नेता थे – किरण देव यादव

जगदेव प्रसाद समाजवादी आंदोलन के अग्रदूत थे, शोषक वर्गों के द्वारा गोली खाकर अमर शहीद कहलाये – राकेश पासवान

देश की संपत्ति पर 90% लोगों की कब्जा होनी चाहिए किंतु आज 10% लोगों का ही कब्जा है – गौतम गुप्ता

देश बचाओ अभियान एवं दलित युवा संग्राम परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सदर हॉस्पिटल चौक अवस्थित अभियान के संपर्क कार्यालय सभागार में शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर इनके तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा कोटि-कोटि नमन किया गया। इस अवसर पर समाजवाद जिंदाबाद पूंजीवाद जिंदाबाद शहीद जगदेव प्रसाद अमर रहे, देश के 90 फीसदी संपत्ति पर हक हमारा है, शोषित पीड़ित वंचित पिछड़ा एकता जिंदाबाद, नारो को बुलंद किया गया।
समारोह की अध्यक्षता देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
तथा सफल मंच संचालन दलित युवा संग्राम परिषद के अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने किया।
समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा की शहीद जगदेव प्रसाद सच्चे अर्थों में बिहार के लेनिन, गरीबों के मसीहा, समाजवाद का पक्षधर, समतामूलक समाज निर्माण निर्माण के पैरोकार, सामाजिक क्रांति के धरोहर थे।
समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद शोषित पीड़ित वंचित पिछड़ों का आवाज थे, उनकी शहादत सभा करते हुए शोषक वर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
समाजवादी नेता गौतम गुप्ता ने शहीद जगदेव प्रसाद कहा करते थे देश की 90% संपत्ति पर 10% शोषकों का कब्जा है जबकि 90% लोग शोषित हैं। देश की संपत्ति पर 90% लोगों की कब्जा होनी चाहिए।
समारोह में प्रगतिशील लेखक संघ अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, मजदूर नेता सुनील कुमार, स्वराज अभियान के नेता अमरीश यादव, रामजी ठाकुर, मानवाधिकार कार्यकर्ता संजय सिंह, छात्र युवा नेता आनंद राज, अनुज शर्मा, शिक्षक सितेश कुमार, चंद शेखर मंडल, अधिवक्ता डॉ कमल किशोर यादव आदि ने कहा कि आज शोषकों इस संख्या बढ़ती जा रही है। देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 20 से 40 पार कर चुका है। शोषित त्राहिमाम है। समाज व देश में व्याप्त शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए संघर्ष तेज करना होगा।

Related posts

सेविका बहाली में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप। आम सभा मे बिना मास्क के लोग आए नजर

ETV News 24

समस्तीपुर मे अतिक्रमण के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन के साथ किया हाथापाही

ETV News 24

चैत्र नवरात्र को लेकर निकाली कलश यात्रा

ETV News 24

Leave a Comment