ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

सेविका बहाली में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप। आम सभा मे बिना मास्क के लोग आए नजर

चारोधाम मिश्रा
दावथ (रोहतास)
दावथ प्रखंड के उसरी ग्राम में बुधवार को वार्ड -8, कोड संख्या 27 सेविका पद हेतु आम सभा आयोजन किया गया, बैठक में ग्रामीणों ने बवाल किया।,जिसमें कई व्यक्ति बिना मास्क में नजर आए।सॉशल डिस्टेंस का कही भी कोई पालन करते हुए नजर नही आए।आवेदिका फूलकुमारी ,अनिता कुमारी, सविता कुमारी, विना कुमारी द्वारा बताया गया की महिला पर्यवेक्षिका निर्मला देवी के द्वारा सभी कागजातों का सही ढंग से जांच नही की जा रही थी।सभी आवेदिका द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की मेधा सूची में ऊपर रही कविता कुमारी द्वारा जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था,वे अपूर्ण था। परन्तु एलएस द्वारा उसी के पक्ष में बताते रखा जा रहा था तब ग्रामीणों द्वारा काफी जोरशोर से विरोध किया जाने लगा, साथ ही स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।मौके पर दावथ थाने के एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय पुलिस बल के जवानों के साथ पहुँचकर मामले को शांत कराया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी सीडीपीओ आशा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध पर आहूत आम सभा को स्थगित किया गया है ,इस सम्बंध में वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जायेगा।

Related posts

लाखों का डिजिटल सामग्री की चोरों ने की चोरी, रखवाली करने वाला कोई नहीं, देसुआ हाई स्कूल का मामला

ETV News 24

पिछले साल की अपेक्षा कम हुई धान की उत्पादन

ETV News 24

कैडेट आदित्य नारायण पांडेय को मरणोपरांत मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड

ETV News 24

Leave a Comment