ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विभिन्न गांवों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच बाल शोषण के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में आइना ऑर्गेनाईजेशन, वाराणसी एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में रोसड़ा, हसनपुर, बिथान, पूसा, कल्याणपुर, वारिसनगर, उजियारपुर आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बीच बाल शोषण के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। संस्था के कोर्डिनेटर किसलय कुमार देव, विवेक कुमार, सोनाली कुमारी, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, मोहम्मद शफिउल्लाह के द्वारा बाल उत्पीड़न से होने वाले समस्या के निदान पर विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी बच्चों को अनुचित तरीके से अनुचित जगहों पर कोई छुता है या तकलीफ पहुंचाई जाती है तो अपने माता-पिता को खुलकर इसकी जानकारी देनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र के किसी भी बच्चे के साथ कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाता है या प्रताड़ित करता है तो भारत सरकार की टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत की जा सकती है। बच्चों को डरना नहीं चाहिए बल्कि अपना आत्मविश्वास बढ़ना चाहिए। समय पर समस्या का समाधान होने पर बच्चे डिप्रेशन के शिकार से बच सकते हैं। बच्चों को बाल मजदूरी एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान पर भी जानकारी दी गई।

Related posts

समस्तीपुर अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

ETV News 24

महागठबंधन सरकार में हर क्षेत्र में हो रहा विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर : विजय चौधरी

ETV News 24

मोबाइल पर जान मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment