ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

इस अवसर पर अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है, इस साल यानि 2020 में वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर रखी गई है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का एक बड़ा उद्देश्य है कि इस दिन तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक किया जाना। ताकि धूम्रापान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जैसी लाइनें सिर्फ सुनने या पढ़ने तक ही सीमित न रह जाएं। आगे बताते हैं कि तंबाकू एक प्रकार की फसल होता है जिसकी खेती की जाती है. दुनियाभर की कई जगहों पर इसकी कृषि की जाती है खास कर बिहार के समस्तीपुर और वैशाली जिला में इसका उत्पादन अधिक है, इसका मानव शरीर पर काफी नुकसान पड़ता है. इसके पत्तों पर उच्च मात्रा में नशीला पदार्थ पाया जाता है. इसके सेवन से मानव स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है. स्वास्थ्य पर तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करना ही मेरा उद्देश्य है। इससे उत्पन्न हुई बीमारियां जैसे कि फेफड़ों और मुंह का कैंसर,फेंफड़ों का खराब होना,दिल के रोग,आंखें कमजोर होना,मुंह से बदबू आना आदि है।
इस अवसर पर अपोलो डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार बताते हैं कि मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू का सेवन ही है। तंबाकू उत्पादक पर लिखा हुआ होता है कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन लोग इसे खास करके नवयुवक फैशन के तौर पर शुरू करते हैं और आगे चलकर यह कारक के रूप में बदल जाती है जोकि आगे चलकर जानलेवा साबित होता है इसीलिए इसका सेवन ना करें।

Related posts

वारंटी पिता पुत्र को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

कल्याणपुर थानागत हुये चर्चित चंदन हत्याकांड का खुलासा

ETV News 24

पिता को न्याय दिलाने के लिए समस्तीपुर की बेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार

ETV News 24

Leave a Comment