ETV News 24
बिहारसहरसा

महादलित टोला में जल नल योजना का सर्वेक्षण शुरू,दलित टोला के लोगो मे खुशी की लहर जारी

रिपोर्ट—मोo मुजाहिद इस्लाम

सहरसा

कहरा प्रखंड के सुलिन्दाबाद पंचायत स्थित महादलित टोला वार्ड-02 अब तक जल नल योजना के तहत काम शुरू नही होने से नाराजगी दिखी,लेकिन पंचायत चुनाव होने के बाद में निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रतन राय के द्वारा जल नल योजना को लेकर महादलित टोला में पूर्व के वादे को निभाने का काम कर रहे है,वही जल नल योजना के तहत कर्मी को लेकर महादलित टोला में खुद उतरकर जल नल योजना का सर्वेक्षण शुरू करवा दिया गया, वही महादलित टोला के युवाओं बुजुर्गों,महिलाओं और बच्चों में खुशी का माहौल है,वही इस मामले को लेकर रतन राय ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक कोई इस महादलित को देखने वाला नही रहा,हमारे चुनाव जीतने के बाद इस बार महादलित टोला पहुँचकर जल नल जोजना का सर्वेक्षण करवा कर यहाँ के लोगो में खुशी लौट गया,ओर हमारी कोशिश आगे जारी रहेगा महादलित के प्रति हमारे दिल में बहुत प्यार है,हर वादे को निभाएँगे।वही मुखिया प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि नगर निगम बनने का बहुत बड़ा झटका हमलोगों को लगा ,जिस दिन हमलोग जीत का प्रमाण पत्र बीडिओ से ले रहे थे उसी दिन सरकार द्वारा आदेश मिला कि सहरसा ज़िला को नगर निगम का दर्जा मिला और 6 पंचायतों को नगर निगम में शामिल किया गया,नगर निगम में सुलिन्दाबाद पंचायत को भी जोड़ा गया। वही इस बात को लेकर हमलोग सरकार के खिलाफ यह बता रहे है,जब आप इस पंचायत को नगर निगम में जोड़े तो उससे पहले ही हमलोगों को सूचना दे देना चाहिए कि इस पंचायत को नगर निगम में बदला जा रहा है,तो तो हमलोग पंचायत चुनाव में चुनाव नही लड़ते।अब हमलोग मांग कर रहे है,की इस पंचायत को पंचायत में जोड़ा जाए,चूँकि इस पंचायत में ज्यादातर दलित लोगो का बासडीह है,यहाँ के लोगो को पंचायत से आश्रित था,लेकिन अब पंचायत से हटाकर नगर निगम बना दिया गया,जिसको लेकर हमलोगों के पंचायतवासी बहुत ही दुखी है।इस मौके पर मौजूद टुनटुन सादा,राजेन्द्र सादा,नागेश्वर सादा, शम्भू सादा, दीपक सादा, विलयचन्द सादा,मंगल सादा, मल्लिक सादा आदि रहे।

Related posts

कल्याणपुर उत्तरी मंडल तेज़ नारायण प्रसाद राम के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम शक्ति केंद्र धुव्रगामा में माँ सती स्थान के प्रांगण में, माननीय नरेंद्र मोदी जी की जन्म दिन की अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

ETV News 24

चुनाव कार्य हेतु मोतीपुर सब्जी मंडी में गाड़ी पकड़ने की पुलिस कारबाई निंदनीय- माले

ETV News 24

मालिकाना जमीन पर बसे दलित बंधुआ मजदूर की जी रहे जिंदगी- माले

ETV News 24

Leave a Comment