ETV News 24
खगड़ियाबिहार

अलौली ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर लाइन में खड़े सैकड़ों लोगों ने बवाल काटा

अलौली खगड़िया

प्रदर्शन कर आधार कार्ड कर्मी पर आक्रोश जताया

आधार कार्ड बनाने में जानबूझकर कर्मियों द्वारा त्रुटि की जाती है । बाद में संशोधन के नाम पर आर्थिक शोषण किया जाता है। सभी लोगों को जल्द त्रुटि पुर्ण अधार कार्ड का संशोधन किया जाए , अन्यथा व्यापक आंदोलन चालू किया जाएगा।
उक्त बातें फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा।
उन्होंने कहा कि अलौली ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर 3 – 4 बजे सवेरे से ही लाइन लग कर आधार कार्ड संशोधन हेतु प्रमाण पत्र जमा की जाती है जिसमें मात्र 25 अभ्यर्थी का ही आधार कार्ड संशोधन फार्म जमा ली जाती है , शेष प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है, जिससे आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
श्री यादव ने जिलाधिकारी वीडियो से त्रुटिपूर्ण आधार कार्ड को तेज गति से संशोधन करने एवं जानबूझकर त्रुटि करने वाले कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
आरटीपीएस काउंटर पर घंटों इस कड़ाके की ठंड में लाइन में लगे छात्र महिला नौजवान किसान मजदूर काफी परेशान होकर जल्द समस्या समाधान करने की मांग किया है।
प्रदर्शन में संजय कुमार सज्जन कुमार नयन कुमार सुलेखा देवी आशा देवी पुष्पा देवी हक्कड़ यादव गोरख यादव मुसहरी बाल्मीकि महतों आदि उपस्थित थे।

Related posts

मारपीट में 3 जख्मी सामुदायिक अस्पताल में इलाज

ETV News 24

आर्थिक हल युवाओं को बल विषय पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय छतनेश्वर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ETV News 24

राजधानी चौक फायरिंग कांड के आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करे पुलिस वरना आंदोलन- सुरेन्द्र

ETV News 24

Leave a Comment