ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रोसड़ा के सफाई मजदूर रामसेवक राम की हाजत में हत्या के खिलाफ इंसाफ मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा-माले

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*बिहार का सबसे गरीब राज्य होना, भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार का बड़ा सवाल-धीरेंद्र झा*

*किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल कृषि मंत्री इस्तीफा दे- उमेश कुमार*

*माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गए आंदोलनात्मक निर्णय*

समस्तीपुर के कल्याणपुर के बासुदेवपुर में भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता एवं माले मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेन्द्र झा के पर्यवेक्षण में रविवार को संपन्न हुई.
बैठक की शुरूआत पिछले कार्यों की समीक्षा से की गई. 2021 का बकाया लेवी वसूली करने, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता करने, शाखा, लोकल, पंचायत, प्रखण्ड, जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया.
सुखलाल यादव, अजय कुमार, मंजू प्रकाश, फूलबाबू सिंह, प्रेमानंद सिंह, सत्यनारायण महतो, ललन कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकुमार चौधरी, उपेंद्र राय, हरिकांत झा, प्रमिला देवी, बंदना सिंह, फिरोजा बेगम, अमित कुमार, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, राम कुमार समेत अन्य जिला कमिटी सदस्य ने बैठक में उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक को बतौर पर्यवेक्षक मिथिलांचल प्रभारी सह माले पोलिट ब्यूरो सदस्य का० धीरेंद्र झा ने कहा कि रोसड़ा के सफाई मजदूर रामसेवक राम की हाजत में हत्या के खिलाफ परिजन को 20 लाख रूपये मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी, हत्यारे पर एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
का० धीरेंद्र झा ने आगे कहा कि बिहार का सबसे गरीब राज्य होना, भाजपा- जदयू सरकार के नीतीश सरकार पर बड़ा सवाल है.
उन्होंने कहा कि खेती के समय किसानों को खाद नहीं मिल पाता है. कहीं नकली तो कहीं ऊंचे दर्जे पर खाद बिकने की जानकारी मिल रही है. किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल कृषि मंत्री से इस्तीफा देने अन्यथा आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

Related posts

गेहूं की अधिप्राप्ति तेज करें: डीडीसी

ETV News 24

चाचा को चिढ़ाने से मना करने पर भतीजा को मारी गोली

ETV News 24

चकमेहसी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में मारपीट में पांच जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment