ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पटना में वेतन भुगतान की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा ने फूका मुख्यमंत्री का पुतला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

वार्ड सचिवों पर लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, सीएम का किया पुतला दहन।

वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे, खाली पड़े शिक्षक – कर्मचारी के पदों पर अबिलंब न्युक्ति करें सरकार – सुनील।

आज आइसा के दर्जनों कार्यकर्ता पटना में वार्ड सचिवों बर्बर लाठी चार्ज के खिलाफ आइसा जिला कमिटी के बैनर तले शहर के स्टेडियम गोलंबर से जुलूस निकाल कर समाहरणालय , ओवर ब्रिज चौराहा होते हुए पुनः स्टेडियम गोलंबर पहुंच सभा में तब्दील हों गया। सभा की अध्यक्षा आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन कार्यालय सचिव राजू झा ने किया।
वही सभा को सम्बोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि पटना में अपने वेतन भुगतान के मांगो लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे वार्ड सचिवों से सकारात्मक वार्ता करने के बजाय बर्बर लाठी चार्ज करना छात्र – युवाओं के आवाज को दबाने की सरकार की मंशा है। जिसे बिहार के छात्र – युवा बदस्त नहीं करेगा। वार्ड सचिवों को वेतन भुगतान करते हुए सरकारी कर्मी का दर्जा दे तथा वार्ड सचिवों पर से मुकदमा वापस ले सरकार।

वही आइसा राज्य सह – सचिव मनीषा कुमारी एवम जिला सह – सचिव द्रख्शा जवी ने सयुक्त रूप से कहा कि जेडीयू – बीजेपी 19 लाख नौकरी देने की बादा कर सरकार में आई। अब छात्र – युवा सरकार से 19 लाख रोजगार मांग रहे हैं तो सरकार लाठियों से छात्र – युवाओं के अधिकार को दबाने में लगीं हैं। जबकि लाखों शिक्षक – कर्मचारियों का पद ख़ाली हैं।
आगे आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि सरकार छात्र – युवा विरोधी है टीईटी , एसटीईटी , बीएसएससी पास अभ्यर्थियों को भी अभी तक न्युक्ति पत्र नहीं दी हैं।
आइसा नेताओं ने वार्ड सचिवों को सरकारी कर्मी की दर्जा देने तथा अभिलंब वेतन भुगतान करने, टीईटी, एसटीईटी, बीएसएससी, पास अभ्यर्थियों का अभिलंब न्युक्ति पत्र देने एवम ख़ाली पड़े शिक्षक – कर्मचारियों के बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी करने की मांग की है। अन्यथा आइसा छात्र – युवाओं गोलबंद कर आंदोलन को तेज करेंगी।
सभा के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
वही पुतला दहन में सामिल कार्यालय सह सचिव दीपक यदुवंशी, जिला कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, मो. अफरीदी, रविरंजन कुमार, अनिल कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, गौतम कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, इत्यादि थे।

Related posts

सरायरंजन स्थित निर्माणाधीन श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा

ETV News 24

समस्तीपुर के सभी दुकानदारों को लगाना होगा ”यहां सभी ने कोरोनावायरस लगवाया है” लिखा हुआ स्टीकर – डीएम

ETV News 24

Cops take seized SUV for joyride; owner tracks car, locks them inside for 3 hrs

admin

Leave a Comment