ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड में मुखिया और वार्ड सदस्यों को दिलाई गई शपथ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड मुखिया और वार्ड सदस्यों को दिलाई गई शपथ। पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों मुखिया वार्ड सदस्य को सोमवार को ई किसान भवन पंचायत समिति भवन मनरेगा भवन BDO कार्यालय में BDO सह निर्वाचन पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया गया। वहीं 29 पंचायत के उप मुखिया का निर्वाचन भी किया गया ।इसमें मालीनगर पंचायत से उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर, सैदपुर पंचायत से उप मुखिया सुधा देवी, गोराई पंचायत से उप मुखिया अरुण कुमार राय, सोमनाहा पंचायत से महेश राय, मथुरापुरट्रारा पंचायत से मिंटू शर्मा आजना पूर्वा पंचायत से कुमारी प्रतिभा, क्लोजर पंचायत से अमरजीत ठाकुर, शोरमार पंचायत से नरेश राम ,नामापुर पंचायत से सुनीता देवी, लदौरा पंचायत से पूजा कुमारी, कल्याणपुर पंचायत से रंजीत ठाकुर,वरेहता पंचायत से राजेश कुमार देव, तीरा पंचायत से रामजतन पासवान, पुरुषोत्तमपुर पंचायत से पूनम देवी, वासुदेवपुर पंचायत से श्याम सुंदर महतो, गोविंदपुर खजूरी पंचायत से पंकज कुमार, गोपालपुर पंचायत से मनीषा देवी, बिरसिंहपुर पंचायत से नंदकिशोर राय, खरसनड पश्चिमी पंचायत से सहाना परवीन, बेलसंडी पंचायत से शैल देवी ,कुंडवा पंचायत से धर्मेंद्र कुमार राय, खरसनड पूर्वी पंचायत से बबीता देवी, रामभद्रपुर पंचायत से रघुवीर कुमार राय, घोघंमा पंचायत से मंजू देवी, अजना पंचायत से अविनाश कुमार गौरव, चकमेहसी पंचायत से मोहम्मद अब्बास, जितवारिया पंचायत से शिव कुमार राय, सिमरिया भिंडी पंचायत से कोमल कुमारी, रतवारा पंचायत से मैंमूल खातून, उप मुखिया निर्वाचित की गई।

Related posts

कौशल विकास प्रशिक्षण का उदघाटन विधायक ने किया

ETV News 24

बाईपास सड़क की हालत जर्जर, जलजमाव के कारण सड़क पर पैदल व वाहन का चलना हुआ मुश्किल

ETV News 24

कंटेंमेंट जोन से मुक्त हुआ मदारदरवाजा व धौदाड़

ETV News 24

Leave a Comment