ETV News 24
बिहारशेखपुरा

मुखिया की मनमानी नही दिखा गांव के विकास की तस्वीर

90वे के दशक में ग्रामीण रहने को विवश

विकास के नाम पर सिर्फ राशि का हुआ दुरुपयोग नही हुआ गांव का विकास

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

पंचायती राज व्यवस्था में गांव के विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा मुखिया प्रतिनिधि को राशि तो उपलब्ध कराती है लेकिन मुखिया मद से किस कदर अपने क्षेत्र का विकास करते हैं इसकी बानगी आज हम आपको दिखाते हैं। यह तस्वीर है शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के गगरी पंचायत का गगरी पंचायत के गगरी पंचायत मुख्यालय गांव का।यहां पंचायत में विकास के दावों की हकीकत बयां करता है। यहां पिछले जितने भी मुखिया की जीत हुई लेकिन किसी ने अपने पंचायत के विभिन्न गांवों के विकास करना मुनासिब समझा,गगरी पंचायत अंतर्गत गगरी,गुन्हेसा, पिंडशरीफ, उदासी, सुल्तानपुर, हथौड़ी आता है लेकिन यहां मुखिया के द्वारा विकास के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की गई और राशि को डकार लिया गया। गगरी पंचायत के अंदर 7 गांव के 11 वार्ड हैं ।लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया। गगरी पंचायत के गगरी गांव की यह तस्वीर विकास की हकीकत को दर्शाता है। यहां पिछले 15 वर्षों से गली-नाली किसी से सुधि लेना नही लिया। ग्रामीणों की माने तो 20 वर्षों से आज तक नाली-ढलाई का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि कई गली तो ऐसे हैं जहां आज भी कीचड़ है। जबकि गगरी से होते हुए रुदासी पिंड शरीफ कि सड़क काफी जर्जर है यहां न जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related posts

समस्तीपुर :श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में भगवायोद्धाओ ने रक्तदान कर उत्सव मनाया गया

ETV News 24

विभिन्न गांव में हुई मारपीट की घटना चार जख्मी

ETV News 24

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

Leave a Comment