ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। बिलिंग गुणवत्ता की जांच एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा दिनारा के मुहल्ला-डिलिया में छापेमारी कर बिजली चोरी करते पांच लोग को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध दिनारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता विकाश कुमार शर्मा के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में पाया गया कि सभी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिसमें क्रमसः ललिता देवी पर 21821, सरिता देवी पर 17247, सन्टू कुमार पर 12071, मुकेश कुमार पाल पर 21744, सत्यनारायण सिंह पर 23784 रुपये राजस्व की क्षति लगाई गई है। सहायक विद्युत अभियंता, रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है। जिससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के परिसर में जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही साथ उपभोक्ताओं को यह भी निर्देशित किये हैं कि जो भी उपभोक्ता बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें, अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उक्त जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री जितेंद्र शर्मा, भगवान सिंह, मो. खालिद खान, कृष्णा सिंह उपस्थित थे।

Related posts

विद्युत कनीये अभियंता प्रतिदिन हो रहे हैं उपभोक्ताओं के कोपभाजन शिकार

ETV News 24

भगत सिंह की विचारधारा और आज के भारत के समझ चुनौतियां गोष्ठी का आयोजन

ETV News 24

अवैध बालू लोडिंग में पुलिस ने छापेमारी कर 33 माल वाहनों को किया जब्त

ETV News 24

Leave a Comment