ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

छठब्रतियों की सुविधा हेतु मिली राशि की लूट बर्दाश्त नहीं- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*छठ घाट पर प्रकाश व्यवस्था, वाच टावर, चैंजिंग रूम, मेडिकल टीम, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर की व्यवस्था हो- ऐपवा*

*नगर निगम को 2 लाख, नगर परिषद को 1 लाख 50 हजार एवं नगर पंचायत को 1 लाख रुपये मिला प्रबंध राशि का क्या हुआ?*

छठब्रतियों के सुविधा के लिए सरकार द्वारा निर्गत राशि को भी प्रशासन, ठेकेदार एवं विचौलिया की तिकड़ी द्वारा लूटा जा रहा है यह बर्दाश्त से बाहर है।
मिली प्रबंध राशि का सही इस्तेमाल हो वरना महिला संगठन ऐपवा आंदोलन चलाने को मजबूर होगी.
इस आशय की जानकारी देते हुए ऐपवा जिला अध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि लगातार मांग करने पर राज्य सरकार द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि के लिए नगर निगम को 2 लाख, नगर परिषद को 1 लाख 50 हजार, नगर पंचायत को 1 लाख रूपये प्रबंध राशि दिया गया है।
कहीं भी घाट पर कोई इंतजाम शुरू भी नहीं किया गया है।
इसकी जानकारी शिकायती आवेदन से अनुमंडलाधिकारी को भी दिया गया है।
थक हारकर ग्रामीण अपने- अपने क्षेत्र के घाटों, सड़कों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि में लगे हुए हैं जबकी इस कार्यों को प्रशासन द्वारा कराया गया कार्य दिखाकर उक्त राशि लूटने की साजिश की जा रही है।
छठब्रतियों के नाम पर राशि की बंदरबांट के खिलाफ अन्य संगठनों एवं दलों को भी सामने आना चाहिए. ऐपवा इस लूट की सर्वदलीय जांच एवं दोषियों पर कारबाई की मांग करती है।
उन्होंने छठ घाट की साफ-सफाई, पानी में टली- चूना डालने, छिड़काव करने, बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, मेडिकल टीम, वाच टावर, चैंजिंग रूम, ऐंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर आदि सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

Related posts

मुसरीघरारी में Atm से फ्रॉड कर रुपया लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

ETV News 24

विश्व शांति के लिए आयोजित रुद्र यज्ञ आमजनों का कल्याण करेगा:-स्वर्णिमा

ETV News 24

तालाब में डूबने से हुई बच्चे की मौत

ETV News 24

Leave a Comment