ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुसरीघरारी में Atm से फ्रॉड कर रुपया लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में फुलपरी देवी पति – स्व  नवल किशोर ठाकुर साकिन अंसाढी थाना – ताजपुर मुसरीघरारी में इंडियन बैंक के ATM से 5000 / – रूपया की निकासी की । उसी क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर फुलपरी देवी का मोबाईल नम्बर ज्ञात कर ATM कार्ड बदल लिया और आवेदिका के खाता से कुल 69000 / – रूपया की निकासी कर लिया । जिस संबंध में आवेदिका के आवेदन पत्र के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -83 / 2022 दिनांक -13 . 05.2022 धारा -406 / 420 भा ० द ० वि ० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ । कांड अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ था । कांड का उदभेदन , अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं रूपया की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती थी । काण्ड के उदभेदन , काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के निर्देशन में मो ० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में अनुमंडल स्तर पर एक SIT टीम का गठन किया गया । SIT टीम के सदस्यों द्वारा ATM में लगे सी ० सी ० टी ० मी ० फुटेज / तकनिकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों एवं काण्ड में प्रयुक्त मोटर साईकिल का पहचान किया गया । तत्पश्चात SIT टीम के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 16.06.2022 को ग्राम – रूदौली चौक पर ए ० टी ० एम ० के पास से गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर अपराधी 1. मनीष कुमार पिता- विनय कुमार सिंह ग्राम – विष्णुपुर पाण्डेय थाना- मीनापुर 2. मुन्ना कुमार पिता- नन्द किशोर सहनी साकिन – हुसैनपुर थाना- बोचहा दोनो जिला – मुजफ्फरपुर 3. शन्नी कुमार पिता – शंभु विश्वकर्मा साकिन + थाना – कुशेश्वरस्थान जिला – दरभंगा को गिरफ्तार किया गया एवं तलाशी लेने पर अपराधी मनीष कुमार के पास से विभिन्न बैंकों का 08 ए 0 टी 0 एम 0 कार्ड / शन्नी कुमार के पास से विभिन्न बैंको का 08 ए ० टी ० एम ० कार्ड एवं मुन्ना कुमार के पास से विभिन्न बैंकों का कुल – 10 ए 0 टी ० एम ० कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर- BR06CU 9947 एवं कुल – 03 मोबाईल बरामद किया गया है । साथ ही साथ नगद 5000 / रूपया बरामद किया गया है , जो आवेदिका श्रीमति फुलपरी देवी के खाता से निकासी किया गया है । उल्लेखनीय है कि इसी बरामद मोटर साईकिल पर अपराधकर्मी घटना के दिन घटना कारित करने के पश्चात भागे थे । जिसकी पुष्टि घटनास्थल पर लगे सी ० सी ० टी ० मी ० फुटेज के अवलोकन से हुआ एवं पहचान किया गया है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता 1- मनीष कुमार पिता- विनय कुमार सिंह ग्राम – विष्णुपुर पाण्डेय थाना- मीनापुर 2 – मुन्ना कुमार पिता – नन्द किशोर सहनी साकिन – हुसैनपुर थाना- बोचहा दोनो जिला- मुजफ्फरपुर 3- शनि कुमार पिता – शंभु विश्वकर्मा साकिन + थाना – कुशेश्वरस्थान जिला – दरभंगा अपराधकर्मी के पास से बरामद सामान 1 विभिन्न बैंकों का ATM कार्ड नगद रूपया 26 ( छब्बीस ) पीस 2 5000 / – ( पॉच हजार ) रूपया 3 मोटर साईकिल मोबाईल फोन 01 ( एक ) 4 03 ( तीन ) SIT टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मीः 01. पु ० अ ० नि ० पंकज कुमार , थानाध्यक्ष – मुसरीघरारी 02. परि ० पु 0 अ 0 नि 0 पुलिस चौधरी , मुसरीघरारी थाना । 03. स ० अ ० नि ० ललित कुमार सिंह , मुसरीघरारी थाना । एवं अन्य सशस्त्र बल के कर्मी मुसरीघरारी थाना

Related posts

कुंदन 11 को बबलू 11 ने पराजित किया

ETV News 24

अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले तीन उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के बुनियाद स्वामी इंटर कॉलेज करुआ के प्रांगण मे प्रदेश जदयू द्वारा निर्देशित विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment