ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोजी स्वीट्स के मालिक पर फायरिंग करने वाला अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के ताजपुर थानान्तर्गत गांधी चौक स्थित कोजी स्वीट्स के मालिक एवं कमी पर अपराधकर्मियो द्वारा फायरिंग करने की घटना त्वरित करवाई . जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड सं ० 440/21 दि ० 30.10.21 धारा 365/307 / 34 भाद ० वि ० एवं 25 ( 1b ) a / 26 / 27/35 आर्म्स एक्ट आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है । घटना के पश्चात कांड दर्ज कर सी ० सी ० टी ० मी ० फुटेज का अवलोकन , तकनीकि अनुसंधान , मानवीय सर्विलास के आधार अपराधियों का पहचान किया जा रहा था । अनुसंधान क्रम में सूचना प्राप्त हुआ कि कोजी स्वीट्स गोली कांड में संलिप्त अपराधी विक्की राय एवं मनीष कुमार को दर्जिनिया पुल के पास बाईक पर अवैध अग्नेयास्त्र के साथ देखा गया है । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मो ० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में तत्काल विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई । छापेमारी कम में घेरा बंदी कर अपराधी मनीष कुमार एवं विक्की राय को पकड़ा गया । तलाशी के क्रम में दोनों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद हुआ । गिरफ्तार अपराधकर्मी विक्की राय से पूछताछ दिए 31.10.21 को संध्या में कोजी स्वीट्स फायरिंग कांड में अपना एवं अपने अन्य सहयोगी अपराधकर्मियों की संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना के संबंध में बताया है । अपराधी विक्की राय के बताये अनुसार अपराधी मुकेश महता के घर छापेमारी कर कोजी स्वीट्स फायरिंग में प्रयुक्त बाईक एफजेड की बरामदगी एवं अपराधी सरोज राय के ससुराल में छापेमारी कर जिन्दा कारतूस की बरामदगी एवं सरोज राय की पत्नी प्रियंका कुमारी की गिरफ्तारी किया गया है । कोजी स्वीटस गोली कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । जल्द ही सबकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी । गिरफतार किये गए अपराधी विक्की राय एवं मनीष कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है , जिस संबंध में सत्यापन किया जा रहा है । गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से बरामद अग्नेयास्त्र कारतूस बाईक , मोबाईल आदि के संबंध में ताजपुर थाना कांड सं ० 441/21 दि ० 02.11.21 धारा 414/34 भा ००० एवं 251 – ba / 26 / 35 आर्म्स एक्ट किया गया है । गिरफतार अपराधी का नाम – पता 01 विक्की राय उम्र 22 वर्ष पे ब्रम्हदेव राय सा ० हरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर 02 मनीष कुमार उम्र 22 वर्ष पे नागेन्द्र पटेल सा ० बहलामपुर थाना फतेहपुर जिला वैशाली 03 प्रियका कुमारी पति सरोज राय सा ० हरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर । > बरामदगी 01 पिस्टल -01 02 कट्टा -01 03 जिंदा कारतूस 05 04. बाई 02 05. मोबाईल – 03 06 खोखा- 13 छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी ( 01. मो ० सेहवान हबीच फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर समस्तीपुर 02. पृ ० निय विक्रम आचार्य पुलिस निरीक्षण , सदर अंचल ( 03 पु ० अ ० नि ० ब्रज किशोर सिंह , थानाध्यक्ष ताजपुर थाना 104 पुजनिय अफताब आलम , थानाध्यक्ष मुसरीघारी थाना 05 पुन संजीव कुमार चौधरी , थानाध्यक्ष बंगरा एन ० एच ० ( 06. पु ०० नि ० अनिल कुमार , डी ० आई ० यू ० शाखा समस्तीपुर ( 07. पु ०० नि ० संदीप पाल , डी ० आई ० यू ० शाखा समस्तीपुर अलख नारायण तिवारी , ताजपुर थाना 09 पुअनि गुलनाज कोसर , ताजपुर थाना 10. सि ० अखिलेश कुमार / अरविन्द कुमार ।

Related posts

थाना परिसर में बैंकर्स की बैठक

ETV News 24

समस्तीपुर:-चुनाव कार्य हेतु जप्त वाहन के चालक की पटेल मैदान में शनिवार की सुबह करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई

ETV News 24

लॉकडाउन का पालन करते हुए, वरिष्टतम अधिवक्ता अहमद रजा ‘सोज़’ की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment