ETV News 24
कोचसबिहाररोहतास

नगर में लगा संकेतबोर्ड हुआ लूटखसोट का शिकार

कुछ का अस्तित्व समाप्त तो कुछ दिख रहा क्षतिग्रस्त

रमेश कुमार पांडेय की विशेष रिपोर्ट

कोचस(रोहतास)। नगर की गलियों की पहचान दिलाने के लिए नगर विकास विभाग ने लगभग एक करोड़ की लागत से गलियों के मुख्य द्वार पर साइनबोर्ड(संकेत बोर्ड)लगाया था।जिसे महीनों पूर्व कोरोना संक्रमणकाल में नगर के मुख्य मार्गो के किनारे स्थित गलियों के मुख्य द्वार से लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालयों व आवासों के समीप लगाया गया था।बताया जा रहा है कि एक साइनबोर्ड(संकेत बोर्ड)की लागत खर्च लगभग बीस से पच्चीस हजार रुपया निर्धारित है।जिसमे ट्रांसपोटिंग खर्च से लेकर स्थल पर लगाने तक शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य मार्गो के गलियों के मुख्य द्वार पर महीनों पूर्व नगर पंचायत ने संकेत बोर्ड लगाया था।जिसमे अधिकांश बोर्ड क्षतिग्रस्त होकर जीर्णशीर्ण अवस्था मे पहुंच गया है तो कई मुख्य स्थल से गायब हो गए है। हालांकि अभी कही कही सही सलामत भी दिख रहा है।नगरवासियों का मानना है कि संकेत बोर्ड वही पर सही सलामत व सुरक्षित बचा है जहां नगर के लोग जागरूक है या फिर पुलिस व प्रशासनिक कार्यालयों एवं आवासों के समीप लगा है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से निगरानी हो रहा है।लेकिन गायब या क्षतिग्रस्त संकेत बोर्डो का नप कोई सुध नही ले रहा है।वार्ड के नागरिकों का कहना है कि प्रत्येक वार्डो में दर्जनों की संख्या में गलियां मौजूद है।लगभग प्रत्येक बीस या तीस गज की दूरी पर एक गली मौजूद है।
जहां पर एक बोर्ड लगाकर खडा़ कर दिया गया है।जो प्राक्कलन के अनुरूप नही है।उधर वार्ड संख्या 16 निवासी पूर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान ने आरोप लगाया है कि नप लूटखसोट एवं कमीशनखोरी करने के उद्देश्य से बेवजह वार्डो के अंदर स्थित गलियों में बोर्ड लगाया है।जिसका कोई औचित्य दूर तक नजर नही आ रहा है।दिलचस्प व मजेदार तथ्य यह है कि यह संकेतबोर्ड गलियों के मुख्य द्वार पर लगाने की जगह गलियों के अंदर अवस्थित कई वार्ड पार्षदो के निवास एवं निवास के अंदर यानी बाहर व भीतर दो बोर्ड लगाया गया है।एक गली का संकेत तो दूसरा पार्षद का साइनबोर्ड एवं निवास स्थान का चर्चा उल्लेखित है।हालांकि यह जांच का विषय है और जांचोंपरांत ही मामले का खुलासा हो पायेगा।वहीं भाजपा नेता मुन्ना मिश्रा ने इओ के कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर अपने कार्य के प्रति असंवेदनशील व उदासीन रह रही कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत करेंगे ताकि नगर पंचायत का कायाकल्प सुचारू ढंग से हो सकें।इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी डा० प्रियंका गुप्ता ने बतायी कि यह योजना मेरे कार्यकाल से पूर्व की है।वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्घ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related posts

ई किसान भवन में रवी महा अभियान तीन प्रगतिशील कृषक सम्मानित

ETV News 24

बिहार में दारोगा ने किया सुसाइड, पुलिस लाइन के बैरक में लटकता मिला शव

ETV News 24

बिहार में सड़कों को रिंग रोड बनाने वाली सरकार अब बिजली का रिंग यूनिट बनाएगी

ETV News 24

Leave a Comment