ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

बिहार में सड़कों को रिंग रोड बनाने वाली सरकार अब बिजली का रिंग यूनिट बनाएगी

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास सहित हर सब स्टेशन में ऐसी व्यवस्था होगी कि अगर एक ब्रेकडाउन कर जाए तो दूसरे से बिजली मिलने लगेगी रोहतास सहित पूरे राज्य में ऐसी व्यवस्था करने का खाका तैयार कर लिया गया है सरकार की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है राशि मंजूर होते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा
रिंग मेन यूनिट 30 केवी के स्तर पर होगा। दरअसल ट्रांसमिशन लाइन में ब्रेक डाउन होने पर फिर ग्रिड बंद करने की नौबत आ जाती है और न चाहते हुए भी कम बिजली लेने की बाध्यता हो जाती है। इसलिए बिजली कंपनी ने ट्रांसमिशन लाइन का विकल्प बनाने का निर्णय लिया है

इस विकल्प में यह होगा कि अगर किसी सब स्टेशन में 30 केवी के तार में गड़बड़ी आ गयी तो दूसरे स्रोत से कुछ ही मिनटों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस तरह पूरे राज्य में एक सब स्टेशन दूसरे से जुड़ा होगा। जुड़े होने का लाभ होगा कि ब्रेकडाउन होने पर किसी भी मोहल्ले को आसानी से बिजली आपूर्ति की जा सकेगी

Related posts

कॉरपोरेट घराने के शह पर किसानों को जमीनदोंज करना चाहती है केंद्र सरकार- सपा

ETV News 24

दावथ में पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण सम्पन्न,

ETV News 24

पटना सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से राकेश कुमार के द्वारा अदर्शग्राम में कन्या विवाह सामग्री का वितरण किया गया

ETV News 24

Leave a Comment