ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सड़क की हालत जर्जर, स्थानीय लोगों में आक्रोश

*प्रतिनिधियों को उठाना पड़ सकता है खामियाजा*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर को नगर परिषद बनाने के बाद भी प्रखंड के कई ऐसे सड़क है जहाँ कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रखंड प्रशासन से जिला प्रशासन व लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक तक बुरा हाल सड़कों की स्थिति समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है। बताते चलें कि प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत के बहेलिया टोला वार्ड संख्या 08 मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, क्वारी, निरपुर के अलावा कई पंचायत से जोड़ने वाली सड़क कई वर्षों से ध्वस्त हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुहल्ले के कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षो से ऊपर खरंजा बना हुआ था जो लगभग दो वर्ष पहले मनरेगा की भेंट चढ़ गया। बताया गया है कि मनरेगा के द्वारा मिट्टी कटाई के कारण पानी के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त हो गई है। बताते चलें कि उक्त सड़क रहिमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 08 के बहेलिया टोला मस्जिद से गुजरने वाले सड़क कई पंचायतों को जोड़ती है। सड़क ध्वस्त हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ इस सड़क से गुजरने वाले लोगों में काफी गुस्से में हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़कों पर कई बार पूर्व में वार्ड मेम्बर से लेकर प्रखंड प्रमुख यहां तक कि दो लोकसभा एवं दो विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी इस सड़क की दुर्दशा अपनी आंखों से देखकर जाने के बाद आज तक इस सड़क पर कोई भी पदाधिकारी ने अपना ध्यान आकृष्ट नहीं किया जिसका परिणाम नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों को भुगतना पड़ सकता है ।

Related posts

बाल संरक्षण समिति ” का गठन हेतु मुखिया ने किया बैठक

ETV News 24

सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक डी.के.श्रीवास्तव ने फूड जी रेस्टोरेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ

ETV News 24

ताजपुर को आधुनिक सुविधा सम्पन्न खूबसूरत शहर बनाने के वोट करें- बंदना कुमारी

ETV News 24

Leave a Comment