ETV News 24
खगड़ियाबिहार

किसानों के हत्या के विरोध में मोदी योगी अमित शाह आशीष मिश्रा अदानी अंबानी का किया गया पुतला दहन

खगड़िया

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसान संयुक्त मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर लखीमपुर खीरी कांड किसान हत्या के विरोध में तथा महंगाई भ्रष्टाचार निजीकरण बेरोजगारी काला कानून के खिलाफ पीएम मोदी सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह राज्यमंत्री आशीष मिश्रा एवं अदानी अंबानी विजय माल्या नीरव मोदी का पुतला दहन राजेंद्र चौक पर किया गया ।
इससे पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर से जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र चौक पहुंचा एवं सभा में तब्दील हो गया।
पुतला दहन आंदोलन में किसान संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक प्रभा शंकर सिंह , भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, मजदूर नेता सुनील कुमार, एस यू सी आई सी के जितेंद्र कुमार, माले लिबरेशन के सुभाष सिंह दिलीप मुखिया, एटक के रमेश चौधरी, छात्र युवा नेता आनंद राज, किसान नेता अनिल वर्मा पुनीत मुखिया , हो ची मिन्ह, पंकज रजक , चंद्रशेखर कुमार , राकंपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अधिवक्ता चंद किशोर यादव आदि ने भाग लिया।
नेताओं ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में किसानों की हत्या के विरोध में पुतला दहन आंदोलन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से यूपी के योगी सरकार को तथा राज्य मंत्री आशीष मिश्रा को बर्खास्त करने, तीन कृषि काला कानून रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग किया।
नेताओं ने कहा कि सामाजिक बुराइयां कुर्तियां झूठ जुमलेबाजी हत्या कोरोना आदि का भी पुतला दहन किया गया।

Related posts

निकसपुर पंचायत में मोटरसाइकिल चालक को बचाने के क्रम में ट्रेक्टर पलटने से चालक की मौत

ETV News 24

आर्म्स एक्ट और यूएपी एक्ट का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

ETV News 24

औरंगाबाद ने डालमियानगर को दो गोल से किया पराजित

ETV News 24

Leave a Comment